फिर शर्मशार हुई दिल्ली, 19 वर्षीय युवती के साथ कैब में गैंगरेप

नई दिल्ली। दिल्ली एक बार फिर से शर्माशार कर देने वाली गैंगरेप की घटना सामने आई है। गुरुग्राम से दिल्ली आ रही 19 साल की लड़की के साथ बीपीओ कैब ड्राइवर और उसके दोस्त ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर गैंगरेप किया और बाद में मेट्रो स्टेशन के पास अधमरी हालत में फेंक गए। यह घटना शनिवार रात की है। युवती गुरुग्राम के एक मॉल में काम करती है और पूर्वी दिल्ली में रहती है। पुलिस के मुताबिक, 'युवती मॉल से करीब रात को 10.30 बजे निकली और सड़क पर आकर एक बीपीओ की कैब में सवार हो गई।

गुड़गांव के शिव चौक इलाके से एक कैब ली थी
युवती ने पुलिस को बताय कि उसने शनिवार देर रात गुड़गांव के शिव चौक इलाके से एक कैब ली थी। कैब में तीन लोग पहले से मौजूद थे। इसके बाद एक व्यक्ति को उतार गया। कैब में दो ही लोग और महिला मौजूद थी। महिला को उस वक्त शक हुआ, जब ड्राइवर ने कार को अनजान रूट पर मोड़ा। महिला ने बताया कि उसे उन दोनों की बातों से पता लगा कि वे दोनों दोस्त हैं। जब उसने रूट के बारे में ड्राइवर से पूछा तो उन्होंने धमकी दी और कहा कि वह अगर उसने कुछ बोला तो उसे मार दिया जाएगा।

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किया गैंगरेप
पुलिस ने बताया कि उसके बाद आरोपियों ने युवती के साथ दिल्ली-हरियाणा सीमा पर एक सूनसान जगह पर रेप किया। युवती ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। घटनास्थल पर पहुंचे पर आरोपियों ने उसे कार से उतारा फिर उसके साथ मारपीट करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद वे द्वारका सेक्टर-21 के पास उसे कार से फेंक गए।

लड़की ने कैब की नंबर प्लेट के आखिरी के तीन अंक याद कर लिए थे
लेकिन तब तक मेट्रो बंद हो गई थी। उसके बाद उसने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने युवती का चेकअप करवाया तो वहां पर रेप की पुष्टि हुई। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के अमनपुरा निवासी विदुर (24) व मुल्लाहेड़ा निवासी सुमित (24) के रूप में हुई है। पीड़िता ने कैब की नंबर प्लेट के आखिरी के तीन अंक याद कर लिए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने गिरफ्तार किया।
अधिक दिल्ली समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!