दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

68 साल का गुरदीप सिंह नाम बदल कर बना 89 साल का करनैल सिंह, वजह आई सामने

Google Oneindia News

दिल्ली। अमेरिका जाने के लिए 32 साल का एक गुजराती शख्स 81 साल का बुड्ढा बन गया था। हालांकि चेकिंग के दौरान उसकी पोल खुल गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। एक बार फिर ऐसा ही मामला दिल्ली एयरपोर्ट पर सामने आया है। यहां 68 साल के व्यक्ति को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की मानें तो गुरदीप सिंह नाम के इस व्यक्ति को 89 वर्षीय करनैल सिंह के नाम से फर्जी पासपोर्ट रखने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

देखने में लगा रहा था जवान

देखने में लगा रहा था जवान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरदीप सिंह पंजाब के मोगा का रहने वाला है। 12 सितंबर को वह हांगकांग से भारत पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक आईजीआई एयरपोर्ट पर जब इमीग्रेशन वालों ने उसकी जांच की तो उसने अपना नाम करनैल सिंह बताया। साथ ही यह भी बताया कि वह मोगा का रहने वाला है। उसके पासपोर्ट में डेट ऑफ बर्थ 1930 पाई गई, लेकिन वह देखने में जवान लग रहा था।

1995 में गया था हांगकांग

1995 में गया था हांगकांग

पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह 1951 में पैदा हुआ था। उसका असली नाम गुरदीप सिंह है और उसकी उम्र 67 साल है। वह पहली बार अपने असली पासपोर्ट पर वर्ष 1995 में हांगकांग गया था। जिसके बाद वह वहां लगातार आता जाता रहा। लेकिन उसको अपने असली कागजात के जरिये वहां की नागरिकता नहीं मिल पाई। फिर वह वर्ष 2006 में पंजाब के एक एजेंट से संपर्क किया।

फर्जी कागजों पर ली हांगकांग की नागरिकता

फर्जी कागजों पर ली हांगकांग की नागरिकता

एजेंट ने करनैल सिंह के नाम से उसका पासपोर्ट बना दिया। जिसमें उसकी उम्र वर्तमान उम्र से 21 साल बढ़ा दिया गया था। वर्ष 2008 करनैल सिंह बना गुरदीप फर्जी दस्तावेज के साथ हांगकांग चला गया। जहां उसे फर्जी कागजात पर नागरिकता भी मिल गई। बता दें कि गुरदीप सिंह हांगकांग में मजदूरी करता था। पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

ये भी पढ़ें:- जिसकी तेरहवीं का चल रहा था भोज, अचानक लौट आया वही 'मरा हुआ शख्स'ये भी पढ़ें:- जिसकी तेरहवीं का चल रहा था भोज, अचानक लौट आया वही 'मरा हुआ शख्स'

Comments
English summary
89-year-old man was arrested at Delhi Airport with fake passport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X