देहरादून न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UK Board Result 2019: जारी हुआ परिणाम, यहां देखें 10th और 12th के टॉपरों की सूची

Google Oneindia News

Dehradun News, देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए है। जिसमें एक बार फिर लड़कियों ने बाजी बारी है। इस साल जहां हाईस्कूल में 76.43 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, वहीं इंटरमीडिएट में 80.13 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। हाईस्कूल में 99 प्रतिशत अंक लेकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (एसवीएमआईसी) नथुवाला देहरादून की छात्रा अनंता सकलानी सर्वोच्च स्थान पर रहीं। वहीं, एसवीएमआईसी आवास-विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की छात्रा सताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। इसी विद्यालय के छात्र सक्षम ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। हाईस्कूल में 70.60 प्रतिशत छात्र और 82.47 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इसी तरह से इंटरमीडिएट में भी छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.29 रहा। जबकि छात्राएं 83.79 प्रतिशत के साथ अव्वल रहीं।

UK Board Result 2019: 10th class and 12th class topper list

उत्तराखंड इंटरमीडिएट के टॉप टेन

1- शताक्षी तिवारी- एसवीएमआई चिन्यालीसौण उत्तरकाशी- 98 प्रतिशत
2- सक्षम- एसवीएम आई सीएस चिन्यालिसौण उत्तरकाशी - 97.80 प्रतिशत
3- हरीश सिंह बोहरा-केएन उप्रेती गवर्नमेंट मॉडल इंटर कालेज पिथौरागढ़-96.80 प्रतिशत
4 -आशीष पुंडीर- एसवीएमइंटर कालेज मायापुर हरिद्वार-96.20 प्रतिशत
5- शीतल- एसवीएमआई चिन्यालीसौण उत्तरकाशी - 95.80
6- अजय विक्रम सिंह बिष्ट-सुमन ग्रामर इंटर कालेज बरकोटी, उत्तरकाशी- 94.40
7- अनुपम कंडियाल- एसवीएम इंटर कालेज पुरौला उत्तरकाशी - 95.20
8- दक्षता तिवारी- एसवीएम इंटर कालेज भेल रानीपुर हरिद्वार - 95
9- हर्षवर्धन वर्मा - आरएलएस चौहान एसवीएम इंटर कालेज - 94.80
10- मोहित नेगी -जय मोहन इंटर कालेज कनिया रामनगर नैनीताल -94.60

उत्तराखंड हाईस्कूल के टॉपर
1- अनंता सकलानी- एसवीएमइसी नथुवावला देहरादून- 99
2- अर्पित बर्थवाल- एसवीएमइसी आवास विकास ऋषिकेश- 98.60
3- सुरभि गहतोड़ी- एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज- 98.40
4- हरीश सिंह- विवेकानंद इंटर कॉलेज चम्पावत- 98
5- मोहित भट्ट - एसवीएमइसी मायापुर हरिद्वार-97.60
6- श्रुति गुप्ता-मुंडाखेरा कलान हरिद्वार- 97.40
7-सुचिता- सरस्वती विद्या मंदिर घनसाली-97.20
8- वर्तिका पुरोहित-गवर्नमेंट गल्र्स इंटर कॉलेज, थराली चमोली- 97
9- पवन सिंह नेगी- एसवीएमआइसी काशीपुर-96.80
10- अभिषेक सेमवाल- एसवीएम इंटर कॉलेज सिरकोट, टिहरी गढ़वाल-96.60

Comments
English summary
UK Board Result 2019: 10th class and 12th class topper list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X