देहरादून न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ऋषिकेश: क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर 12 साल के छात्र की हत्या, स्कूल में ही दफना दिया शव

Google Oneindia News

Rishikesh News, ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में चिल्ड्रन होम एकेडमी रानीपोखरी भोगपुर में कक्षा सात के छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की मानें तो छात्र की हत्या इंटर के दो छात्रों ने की थी। साथ ही पुलिस ने हत्यारों के साथ ही विद्यालय के प्रबंधक, वार्डन और व्यायाम शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। इनपर सबूत छुपाने का आरोप है।

क्या था मामला

क्या था मामला

दरअसल, ऋषिकेश के रानी पोखरी थाना क्षेत्र में भोगपुर स्थित आवासीय विद्यालय चिल्ड्रन होम एकेडमी में 10 मार्च को कक्षा सात में पढ़ने वाले वासु (12) की मौत हो गई थी। मौत का कारण निमोनिया बताया गया था। इस मामले में बाल संरक्षण आयोग ने भी विद्यालय और हॉस्टल की जांच की थी। जांच में पता चला कि बच्चे के शव को विद्यालय परिसर में ही दफना दिया गया था। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले में आवासीय विद्यालय के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए पुलिस को गहन जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बच्चे के शव का पुलिस ने पोस्टमॉर्ट कराया तो उसमें चौंकाने वाली बात सामने आई। बता दें कि बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आंतरिक चोट और रक्तस्राव को मौत का कारण बताया गया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

पुलिस ने किया घटना का खुलासा

पुलिस ने किया घटना का खुलासा

घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने मीडिया को बताया कि 10 मार्च को सभी बच्चे हॉस्टल से चर्च गये थे, जिसमें वासु नाम का लड़का भी था। रास्ते में वासु ने लेखपाल सिंह रावत की दुकान पर बिस्कुट का पैकेट चोरी कर लिया था, जिसकी सूचना लेखपाल सिंह ने चर्च में जाकर चर्च में जाकर वहां के स्टाफ की। वासु को डांट के बाद सभी छात्रों को बिना आउटपास के बाहर नहीं जाने देने के लिए कहा गया। इससे गुस्साए सिनियर छात्र शुभांकर और लक्ष्मण जो 12 वीं कक्षा के छात्र है, ने हॉस्टल आकर वासु के साथ क्रिकेट के बैट और विकेट से मारपीट करनी शुरू कर दी। उसको मार-पीट के बाद छत पर ले जाकर ठंडे पानी से नहलाया और गंदा पानी भी पिलाया।

छात्र को क्रिकेट बैट से शाम तक पीटा

छात्र को क्रिकेट बैट से शाम तक पीटा

दोनों आरोपियों ने बताया कि वासू को डेढ़ बजे से शाम साढे़ पांच बजे तक पीटते रहे। बेहोशी की हालत में स्टडी रुम में छोड़ दिया। मारपीट में प्रयुक्त बैट को पीटीआई अशोक के आलमारी में छिपा दिय। विकेट को कूड़े के साथ जला दिया। उसके बाद वार्डन अजय ने स्टडी हाल में बच्चों की गिनती की तो वासू बेहोशी की हालात में पड़ा मिला। उठाने पर वासू उल्टी करने लगा। ज्यादा तबीयत बिगड़ने के कारण स्कूल स्टाफ ने उसे अपने स्कूल के वाहन से जौलीग्रांट अस्तपताल लाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।

पांच लोगों को किया गिरफ्तार

पांच लोगों को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी छात्र शुभांकर और लक्ष्मण भटिडा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपराध को छिपाने के आरोप में चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर के मैनेजर प्रवीन मैसी, अशोक सोलोमन, और अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेई पर घटना मे प्रयुक्त क्रिकेट का बैट और विकेट की अधजली लकडी बरामद की ली गई है।

ये भी पढ़ें:-उत्तराखंड: चौकी प्रभारी से धक्कामुक्की करना पड़ा भारी, शिक्षा मंत्री समेत 100 पर मुकदमा दर्जये भी पढ़ें:-उत्तराखंड: चौकी प्रभारी से धक्कामुक्की करना पड़ा भारी, शिक्षा मंत्री समेत 100 पर मुकदमा दर्ज

Comments
English summary
Rishikesh: School buries body of 12-year-old to hide murder by students
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X