देहरादून न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मसूरी: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

Google Oneindia News

देहरादून। मसूरी में शनिवार देर रात भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत हो गई। मसूरी से दून लौटते वक्त एलकेडी मार्ग पर किमाड़ी के पास इनोवा कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दंपत्ति की बेटी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार युवती को एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने बमुश्किल कार को काटकर बाहर निकाला। दुर्घटना की सूचना पर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी भी दून पहुंचे।

bjp leader rajiv pratap rudy relative died in road accident in mussoorie

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

देहरादून कैंट थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 12 बजे किमाड़ी के पास इनोवा कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। रात में ही पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन बारिश और कोहरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पाया। रविवार की सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद गहरी खाई से नोएडा के रहने वाले 56 वर्षीय नीरज त्यागी, उनकी पत्नी शगुन (50) के शव निकाले गए। 27 वर्षीय बेटी आरुषी और ड्राइवर अशोक (35) को गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, मृतक नीरज त्यागी और उनकी पत्नी शगुन त्यागी बिहार में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बहन-बहनोई थे।

दो रिश्तेदारों को छोड़ने आए थे नीरज त्यागी

एसओ राजपुर राकेश शाह के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी मैक्स अस्पताल में आरुषी और ड्राइवर को देखने आए। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। नालापानी श्मशान घाट पर मृतक दंपत्ति का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान राजीव प्रताप रूडी और केसी त्यागी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि नीरज त्यागी का राजपुर में मकान है और वह अपने दो रिश्तेदारों को मसूरी के बासागाड़ के पास एक होटल में छोड़ने आए थे। यहां से वह वापस देहरादून लौट रहे थ, उसी दौरान यह हादसा हो गया।

गर्मी से निजात पाने हिल स्टेशन मसूरी गए, कैंपटी फॉल के पास दर्दनाक हादसा, चार की मौतगर्मी से निजात पाने हिल स्टेशन मसूरी गए, कैंपटी फॉल के पास दर्दनाक हादसा, चार की मौत

Comments
English summary
bjp leader rajiv pratap rudy relative died in road accident in mussoorie
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X