क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में अधिकार देने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक अहम फैसला लिया है। महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में स्वामित्व का अधिकार देने के लिए सरकार अध्यादेश लेकर आई है।

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक अहम फैसला लिया है। महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में स्वामित्व का अधिकार देने के लिए सरकार अध्यादेश लेकर आई है। ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। खबर के मुताबिक, ये अध्यादेश आजीविका की तलाश में राज्य के पर्वतीय इलाकों में बड़ी संख्या में पुरुषों के दूसरी जगह जाने के मद्देनजर लिया गया है।

Trivendra Singh Rawat

Recommended Video

Uttarakhand सरकार का Womens को Gift, अब Husband की पैतृक संपत्ति में होगा अधिकार | वनइंडिया हिंदी

ये अध्यादेश उन महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करेगा जिन्हें अपने गुजारे के लिए कृषि पर निर्भर रहना पड़ता है। वहीं, इस अध्यादेश को राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सरकार का सबसे बड़ा सुधार बताया और कहा कि यह अध्यादेश अन्य राज्यों के लिए भी नजीर बनेगा। राज्य से कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस अध्यादेश को लेकर कहा कि महिलाओं को उनके पति की पैतृक संपत्ति में अधिकार देने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। वहीं, प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जो महिलाओं को सशक्त करेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम से भिड़ने वाली शिक्षिका उत्तरा पंत को बिग-बॉस से बुलावा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को सुरक्षा कवच मिलेगा। इस अध्यादेश में परित्यक्त और संतानहीन महिलाओं को भी पति की संपति में अधिकार दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में प्रत्येक परिवार के लिए अटल आयुष्मान योजना को भी लागू करवाया गया है।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से कहा कि इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजितक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1 रुपए में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का काम सरकार कर रही है, इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में 100 रुपए में पानी का कनेक्शन देने की योजना है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को कई योजनाओं के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज ब्याजमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार के कामों से खुश है।

Comments
English summary
Uttarakhand becomes the first state in the country to give women rights in her husband ancestral property
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X