क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड के सीएम रावत ने विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर की बैठक, पौड़ी जिले को लेकर हुआ बड़ा फैसला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चल रहीं विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को परियोजनाओं पर पूरा ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिये।

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चल रहीं विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को परियोजनाओं पर पूरा ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक जिले में चल रही परियोजनओं को अलग-अलग चिह्नित कर उन्हें प्राथमिकताओं से समय पर पूरा किया जाए।

Trivendra Singh Rawat

पौड़ी में बनेगा धार्मिक व पर्यटन सर्किट
सीएम रावत ने पौड़ी जिले में धार्मिक व पर्यटन सर्किट बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने देवप्रयाग स्थित रघुनाथ मंदिर, लक्ष्मण मंदिर व फलस्वाडी स्थित सीता माता मंदिर को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने तथा श्रीनगर, खिर्सू, पौड़ी को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा। इसके अलावा सीएम रावत ने नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण केंद्र व पैरामोटर्स स्थाई पट्टी के निर्माण में तेजी लाने और श्रीनगर में पार्किंग की समस्या का समाधान करने को भी कहा। इसके साथ उन्होंने एनआईटी में बिजली-पानी की व्यवस्था, चौबट्टाखाल में 40 गांवों के लिए पेयजल योजना पर काम करने और कोटद्वार में रोडवेज डिपो का आधुनिकीकरण करने के भी निर्देश दिया। सीएम ने महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत के पैतृक गांव बांड्यू में शहीद स्मारक का निर्माण करने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम से भिड़ने वाली शिक्षिका उत्तरा पंत को बिग-बॉस से बुलावा

उत्तरकाशी में पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात
पार्किंग की समस्या को देखते हुए सीएम ने उत्तरकाशी में दो मंजिला पार्किंग के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम ने यमुनोत्री एवं बड़कोट से संबधित योजनाओं को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बड़ेथी एवं बौन पेयजल परियोजनाओं के पुनर्गठन, मातली पेयजल परियोजना का विस्तार, पुरोला-गंदियाटगांव मोटर मार्ग के चौड़ीकरण, तालुका-हरकीनदून मार्ग पर रियागाड में आरसीसी पुल के निर्माण में तेजी लाने को भी कहा।

गुप्तकाशी, उखीमठ पेयजल का काम जल्द हो पूरा
सीएम ने रूद्रप्रयाग जिले की समीक्षा के दौरान कहा कि गुप्तकाशी और उखीमठ पेयजल परियोजनाओं का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि जिले में बन रहीं नई सड़कों के निर्माण कार्य को भी गति दी जाए। सीएम रावत ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए साईनेज भी लगाए जाएं।

अब तक इतनी योजनाएं हुईं पूरी
वहीं, इस बैठक में उपस्थित हुए अधिकारियों ने सीएम को बताया कि पौड़ी में 191 घोषणाओं में से 116 घोषणाओं को पूर्ण रूप दे दिया गया है। इसके अलावा शेष 75 पर काम चालू है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तरकाशी में 123 घोषणाओं में से 68 पूरी हो चुकी हैं जबकि 55 पर काम चल रहा है। इसके अलावा रूद्रप्रयाग में 36 घोषणाओं में से 22 पूरी कर ली गई हैं और 14 पर काम चल रहा है।

इस बैठक में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक ऋतु खण्डूड़ी, मुकेश कोली, दिलीप रावत, केदार रावत, गोपाल रावत, राजकुमार, विधायक भरत सिंह चौधरी व मनोज रावत उपस्थित रहे।

Comments
English summary
CM Rawat of Uttarakhand holds a meeting regarding various development plans, a big decision regarding Pauri district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X