चित्रकूट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सपा नेता ने पत्नी के साथ खरीदी थी मिठाई और खाया था खाना, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

Google Oneindia News

चित्रकूट। पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने गया सपा नेता भरत दिवाकर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। जबकि प्रयागराज से आई स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) ने 36 घंटे चली तलाश के बाद सपा नेता की पत्नी मीनू उर्फ नमिता का शव बरुआ बांध से खोज निकाला है। वहीं, देर शाम तक गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम के काफी प्रयासों के बाद भी सपा नेता भरत दिवाकर का सुराग नहीं लग सका।

पत्नी मीनू के साथ सपा नेता ने खरीदी थी मिठाई

पत्नी मीनू के साथ सपा नेता ने खरीदी थी मिठाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपा नेता भरत दिवाकर घटना से पहले की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ है कि मंगलवार को भरत दिवाकर ने अपनी पत्नी मीनू के साथ एक मिठाई की दुकान से मिठाई खरीदी थी और एक होटल से पत्नी संग भोजन किया था। एटीएम से कुछ रकम भी निकाली थी।

सपा नेता के शव को बरुआ बांध में तलाश रही है पुलिस

सपा नेता के शव को बरुआ बांध में तलाश रही है पुलिस

दहिनी निवासी कर्वी पूर्व ब्लॉक प्रमुख दसोदिया देवी का पौत्र सपा नेता भरत दिवाकर तीन दिन से लापता है। मंगलवार की रात करीब तीन बजे वह अपनी पत्नी नम्रता उर्फ मीनू की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने बरूआ बांध गया था। तभी अचानक नाव पलट गई और डूब गया। जबकि उसकी के गांव का सहयोगी रामसेवक बच गया था। उसने यह कहानी बताई थी। उसी आधार पर तीन दिन से पुलिस बांध में दंपती के शव खोज रही थी। गुरुवार को एसडीआरएफ ने नम्रता का शव खोज लिया था लेकिन शुक्रवार को भी भरत का शव नहीं मिला।

रामसेवक अपने बयान पर रहा कायम

रामसेवक अपने बयान पर रहा कायम

उधर, सपा नेता के ठेके की देखरेख करने वाले रामसेवक दूसरे दिन भी अपने बयान पर कायम रहा। उसका कहना था कि सपा नेता ने ही पत्नी की हत्या कर शव बांध में फेंकने के लिए नाव से ले गया और फिर नाव पलटने से सपा नेता और वह (रामसेवक) भी पानी में गिरे, लेकिन वह तैरकर बाहर आ गया और सपा नेता का कुछ पता नहीं चल सका है।

नाव है अभी तक गायब

नाव है अभी तक गायब

हत्या में प्रयुक्त नाव कहां चली गई, इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। हरिहरपुर निवासी नाव मालिक बबलू ने बताया कि उसके पास भरत का फोन आया था कि मंगलवार की शाम को नाव घाट किनारे लगाकर घर चले जाना। उसने नाव घाट किनारे लगाई थी, फिर घर चला गया था। उसकी नाव अभी नहीं मिली है। वहीं, एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि पहले फोकस शवों पर था लेकिन अब नाव खोजने के लिए कहा गया है। उसी से हत्या का राज सामने आएगा।

Comments
English summary
SP leader Bharat Diwakar murdered wife after feeding her at hotel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X