चित्रकूट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गधों का मेला: दिवाली पर बिक गए 9000 गधे, 1 लाख 25 हजार में बिका 'दीपिका' नाम का ये गधा

Google Oneindia News

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में हर साल दिवाली के मौके पर एक खास मेले का आयोजन होता है। यह मेला खास और अनोखा इस वजह से है क्योंकि यहां गधे और खच्चर बिकने के लिए आते हैं। खास बात ये भी है कि इन गधों को खरीदने के लिए सिर्फ जिले और प्रदेश से ही नहीं, बल्कि अन्य प्रदेशों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग आते हैं। यहां गधे और खच्चरों की कीमत भी लाखों में लगती है। इस बार इन अनोखे मेले में दीपिका नाम का गधा सबसे महंगा बिका है। इस गधे की कीमत एक लाख 25 हजार लगी थी।

एक लाख से पांच लाख तक की कीमत के गधे

एक लाख से पांच लाख तक की कीमत के गधे

चित्रकूट में लगने वाले पांच दिवसीय दीवाली अमावस्या मेला मंदाकिनी तट पर लगता है। गधे मेले में खच्चरों व गधों को खरीदने और बेचने के लिए यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तराखंड समेत नेपाल देश के विभिन्न जिलों के लोग आते हैं। मेले में गधों की बोली लगाई जाती है। जो भी बोली की रकम अदा करता है उसे गधा सौंप दिया जाता है। मेले में गधों की कीमत एक हजार से लेकर पांच लाख तक लगाई जाती है।

दो दिन में बिक गए 9 हजार गधे, 20 करोड़ का कारोबार

दो दिन में बिक गए 9 हजार गधे, 20 करोड़ का कारोबार

मेले में गधों की लगभग सभी नस्लें होती हैं। व्यापरी इनपर ऑफर के साथ साथ डिस्काउंट भी देते हैं। यह गधा मेला विभिन्न नस्लों के लिए दूर-दूर तक अपनी पहचान रखता है। मेला में गधों के नाम भी व्यापारी ऐसे रखते हैं, जो खरीददार को आकर्षित करे। गधों का नाम फिल्मी सितारों पर रखा जाता है, जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान, शाहरुख जैसे नामों की बोली लगती हैं। इस बार 'दीपिका' का नाम गधा सबसे महंगा बिका है। एक शख्स ने इसे एक लाख 25 हजार हजार देकर खरीदा है। गधे मेले में इस बार लगभग 15 हजार गधे आए। दो दिनों के दौरान करीब नौ हजार गधे बिक गए, जिससे इस मेले में करीब 20 करोड़ रुपयों का कारोबार हुआ।

औरंगजेब के जमाने से लग रहा गधा मेला

औरंगजेब के जमाने से लग रहा गधा मेला

जानकार बताते हैं इस ऐतिहासिक मेले की शुरुआत मुगल बादशाह औरंगजेब ने करवाई थी। दरअसल, मुगल काल में मुगल शासक औरंगजेब के सैन्य बल में घोड़ों की कमी हो गई थी, जिसको पूरा करने लिए यहां गधा मेला लगाया था। जिसमें अफगानिस्तान से बिकने के लिए अच्छी नस्ल के खच्चर लाए गए थे, जिन्हें मुगल सेना में शामिल किया गया था। तब से चली आ रही मेले की यह परंपरा आज भी जारी है।

Video: पेट्रोल की कीमत से परेशान शख्स ने लगाया अनोखा जुगाड़, बना डाली ये अनोखी 'बाइक'Video: पेट्रोल की कीमत से परेशान शख्स ने लगाया अनोखा जुगाड़, बना डाली ये अनोखी 'बाइक'

English summary
donkey named Deepika sold for 1 lakh 25 thousand on Diwali at donkey fair in chitrakoot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X