चित्रकूट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डकैत सोहन कोल ने खोली MP पुलिस की पोल, कहा- मैंने मारा बबुली और लवलेश को

Google Oneindia News

चित्रकूट। 16 सितंबर को बबुली कोल और उसके एक साथी लवलेश की लाश सतना के जंगल से बरामद हुई थी। सतना पुलिस ने बबुली को एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया था। अब इस मामले में नया खुलास हुआ है। दरअसल, यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बबुली कोल के साथी डकैत एक लाख रुपए के इनामी सोहन कोल को गिरफ्तार कर लिया। सोहन कोल ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उसी ने बबुली और लवलेश को मारा। हालांकि इससे पहले एमपी पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

एक लाख का इनामी है सोहन कोल

एक लाख का इनामी है सोहन कोल

जानकारी के मुताबिक, बबुली कोल और लवलेश के मारे जाने के बाद पुलिस उस गिरोह के बचे हुए सदस्यों की तलाश कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह यूपी एसटीएफ और चित्रकूट पुलिस की पाठा के जंगलों में बबुली कोल के गिरोह के डकैतों से मुठभेड़ हो गई। कई राउंड फायरिंग के बाद पुलिस टीम ने एक लाख रुपए के इनामी डकैत सोहन कोल को गिरफ्तार कर लिया है। सोहन कोल के पास से दो थर्टी स्प्रिंग सेमी औटोमैटिक रायफल व एक 315 बोर की रायफल सहित 100 कारतूस बरामद किए। यह मुठभेड़ मारकुंडी थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में हुई।

सोहन कोल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोहन कोल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि बबुल कोल और लवलेश के मारे जाने के बाद गिरोह के अन्य सदस्य सोहन कोल, संजय, छोटा भैया और लाली हथियार और कारतूत लेकर भागने में सफल हो गए थे। जिसके बाद पुलिस को इस गिरोह के जंगलों में छुपे होने की सूचना मिल रही थी। जिसके चलते मानिकपुर के जंगलों में पुलिस कांबिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि कल्याणपुर के जंगलों में कांबिंग के दौरान एक डकैत दिखाई दिया तो पुलिस टीम द्वारा चैलेंज करने पर डकैत फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपनी जवाबी फायरिंग की है कि इस व्यक्ति को हिम्मत एवं साहस दिखाते हुए घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

बबुली और लवलेश को मैंने मारा- सोहन कोल

बबुली और लवलेश को मैंने मारा- सोहन कोल

गिरफ्त में आए डकैत का नाम सोहन कोल है, सोहन पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है। इसके पास से 315 बोर राइफल 6 चार्जर 30 स्प्रिंगफील्ड एवं विभिन्न बोर्ड के सदस्य कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं, डकैत सोहन कोल ने मीडिया के सामने बयान दिया कि बबुली कोल और लवलेश कोल को उसने मारा है। सोहन कोल ने बताया कि बबली कोल उसको घर जाने की इजाजत नहीं देता था। इतना ही नहीं फिरौती के पैसे में हिस्सा भी नही देता था। इससे परेशान सोहन कोल ने बबुली कोल के सिर पर और लवलेश कोल को गोली मारकर मौत के घाट उतारा दिया। सोहन कोल ने बताया कि उस वक्त कुल सोहन, छोटे भैया, लाली, लवलेश, संजय और बबुली समेत छह लोग बैठे हुए थे। मैंने लवलेश को मारकर बबुली को निहत्था बना दिया। इसके बाद मैंने उसके सिर में गोली मारकर उसे भी मौत उतर दिया। एमपी पुलिस को इस बात की भनक कैसे लगी इस पर उसने बताया कि उस वक्त लाली वहां मौजूद था। उसी ने इसकी जानकारी उन्हें दी होगी। सोहन कोल के इस दावे पर डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय है।

ये भी पढ़ें:- चिन्मयानंद केस: 5 करोड़ की रंगदारी मामले में 3 की गिरफ्तारी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए स्वामीये भी पढ़ें:- चिन्मयानंद केस: 5 करोड़ की रंगदारी मामले में 3 की गिरफ्तारी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए स्वामी

Comments
English summary
Chitrakoot police arrested dacoit Sohan Cole after encounter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X