छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रायगढ़ः कैश वैन से साढ़े 14 लाख की लूट की गुत्थी को 10 घंटे में ही फिल्मी अंदाज में पुलिस ने सुलझाया

Google Oneindia News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बिहार के रहने वाले दो बदमाशों ने शुक्रवार को दोपहर में दिनदहाड़े कैश वैन साढ़े 14 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि जिले की पुलिस की चौकसी के चलते सभी बदमाश वारदात के दस घंटे बाद ही पकड़ लिए गए। पुलिस को इनके पास से लूटे हुए सारे पैसे और हथियार बरामद हुए हैं। इन बदमाशों की गिरफ्तारी महज एक महिला के फोन कॉल से हुई है। महिला को पुलिस का मुखबिर बताया जा रहा है। लूट की वारदात के दौरान बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर व गार्ड को गोली मार दी थी। इसमें ड्राइवर की मौत हो गई।

Raigrh police caught goons who did loot from cash van of 14 lakhs rupees

लूट की छानबीन के दौरान केराझर गांव के पास आरोपियों का लास्ट लोकेशन देखी गई थी। डीएसबी शाखा के एक सिपाही को गांव में दो संदिग्धों के देखे जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने केराझर के साथ ही आसपास के दो गांवों को टारगेट किया और हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस 50 जवानों की टीम पहुंची। तलाशी के दौरान एक मकान में बदमाश मिल गए। पुलिस को देखते ही उन्होंने पिस्टल तान दी। इस पर जवानों ने उसे धक्का देते हुए पटक दिया और पिस्टल छीन ली।

Raigarh police caught goons who did loot from cash van of 14 lakhs rupees

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के सीवान जिले के खम्हौरी गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह और कैमूर जिले के रामगढ़ निवासी पिंटू वर्मा के रूप में हुई है। सुधीर के पिता और भाई रायगढ़ में ही सूर्या कॉम्पलेक्स में रहते हैं। सुधीर ने बताया कि वह जब भी रायगढ़ आता तो कैश वैन को देख कर उसे करोड़पति बनने का लालच आता। 15 दिन पहले उसने लूटने का षड्यंत्र रचा और इसमें पिंटू वर्मा को भी शामिल किया। इसके लिए पिस्टल सहित बाइक का इंतजाम किया।

आरोपियों ने लूट के इरादे से 2 पिस्टल, 2 देसी कट्टा, 3 मैगजीन में 26 राउंड, 2 जिंदा कारतूस, 2 बटन चाकू का इंतजाम किया। वहीं बाइक पर बिना नंबर की प्लेट लगाई। फिर 4 दिन से कैशवैन को रेकी करते रहे। घटना के समय बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग भी की। इसके बाद रात को ही लूटे गए रुपयों का बंटवारा कर लिया। पुलिस ने हथियार और बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपी सुधीर पहले भी यूनियन बैंक में लूट की नाकाम कोशिश कर चुका था।

गुजराती कारोबारी से करोड़ों की लूट आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के गुर्गे के भतीजे ने कीगुजराती कारोबारी से करोड़ों की लूट आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के गुर्गे के भतीजे ने की

Comments
English summary
Raigarh police caught goons who did loot from cash van of 14 lakhs rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X