कोरबाः मूक-बधिर नाबालिग लड़की से एक साल तक तीन युवकों ने किया रेप, बच्चे के जन्म होने पर खुलासा
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां 14 वर्षीय मूक बधिर लड़की को बाइक पर घुमाने के बहाने और चाकलेट का लालच देकर एक साल तक रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता जब गर्भवती हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया तब जाकर मामले पुलिस के पास पहुंचा है। बाल्को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना बालको थाना क्षेत्र का है। 14 वर्षीय पीड़िता ने 12 मार्च को अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था। नाबालिग बच्ची द्वारा एक शिशु को जन्म देने की सूचना अस्पताल ने पुलिस को दी।

हाालांकि इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने किसी को नहीं बताया था कि उनकी बेटी के पेट में बच्चा है और उसके साथ रेप हुआ है। पीड़िता के मूक-बधिर होने के चलते पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पुलिस ने पीड़िता का बयान बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर दर्ज कराया है। इसके लिए मूक-बधिर अनुवादक की सहायता ली गई है।
पीड़िता के बयान के जरिये पता चला कि बालिका को तीन लोग बहला-फुसला कर मोटर साइकिल में बिठाकर ले जाते थे और कभी चाकलेट का लालच देकर उसके साथ रेप करते थे। इस दौरान तीनों लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहे, जिसके चलते नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई। पुलिस ने तत्काल आरोपितों की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों में सावन कुमार चौहान, 24 वर्षीय रामकुमार गौड़ और 18 वर्षीय राकेश राठौर शामिल है। धारा 363, 376 क, 376 डी एवं पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर सभी को शिनाख्त के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालिका से शिनाख्त कराने के बाद सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
धनबादः युवती के साथ रेप किया फिर भरी पंचायत में हमेशा दुष्कर्म करने की दी धमकी