छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- बहुत मिल रही हैं शिकायतें
रायपुर, जून 26। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत इन दिनों जशपुर के दौरे पर हैं। रविवार को मुख्यमंत्री जशपुर के कई इलाकों में पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को देखा, सुना और समझा। इस दौरान भूपेश बघेल कुनकुरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। दरअसल, सीएम को राजस्व विभाग को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सीएम ने कहा कि राजस्व विभाग को दुरुस्त किया जाएगा, जहां कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पहले नक्सलवाद का गढ़ कहा जाता था, लेकिन हमने इस बदलने की कोशिश की है। अब छत्तीसगढ़ की पहचान बदल रही है। उन्होंने कहा, रोजगार के क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। जिले में उद्योगों की स्थापना से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उद्योग के लिए स्थानीय जनता को निर्णय लेना होगा।
मुख्यमंत्री ने कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक भी ली। इस दौरान योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा, किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कुनकुरी विधानसभा में 82 करोड़ 9 लाख 63 हजार रुपए के कुल 78 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत 51 करोड़ 09 लाख 65 हजार रुपए के 36 कार्यों का लोकार्पण एवं 30 करोड़ 99 लाख 98 हजार रुपए के 42 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।