छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ः भाजपा महिला नेता का अपने जीजा से था अवैध संबंध तो हो गई हत्या, 5 साल बाद हुआ खुलासा

Google Oneindia News

बालूदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बालूदा बाजार जिले में पांच साल पहले भाजपा महिला नेता की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले का खुलाया करते हुए पुलिस ने अजित कुर्रे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि अभी भी एक सह आरोपित फरार है , जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है। जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में एक भाजपा नेत्री की हत्या कर दी गई थी।

मृतक महिला के हाथों में मिला सुसाइड नोट निकला नकली

मृतक महिला के हाथों में मिला सुसाइड नोट निकला नकली

पुलिस की जांच में एक सुसाइड नोट मिला था। जिसके तहत पुलिस भी यह मानकर चल रही थी कि महिला नेत्री ने खुदकुशी की है। हालांकि जांच के दौरान एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। मृत महिला के हाथ में जो सुसाइड नोट मिला था वह फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच नए सिरे से शुरू की। पांच साल तक चली इस जांच मे पुलिस ने अब मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

करीब पांच साल पहले की गई थी हत्या

करीब पांच साल पहले की गई थी हत्या

पुलिस के अनुसार पारिवारिक वजहों के चलते अजित कुर्रे ने इस वारदात को अंजाम दिया है। भटगांव थाना क्षेत्र के जुनवानी गांव में मालती बंजारे नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी। मालती भाजपा कार्यकर्ता भी थी। बीते 6 नवंबर, 2015 की शाम को मालती की हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद अज्ञात आरोपितों के खिलाफ भटगांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था। मामले की जांच कर रही पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला।

हत्यारोपित की लिखावट से मिला सुसाइड नोट की लिखावट

हत्यारोपित की लिखावट से मिला सुसाइड नोट की लिखावट

सुसाइड नोट के तहत को पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लगा। इस दौरान पुलिस ने ससुाइड नोट को जांच के लिए भेज दिया। जांच में पाया गया कि ये ससुाइड नोट फर्जी था। सुसाइड नोट में मालती की लिखावट नहीं थी। नए सिरे से मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मालती के परिजनों और रिश्तेदारों की लिखावट मिलान करने के लिए भेजी। इस दौरान अजित कुर्रे नाम के शख्स की लिखावट सुसाइड नोट से मिल गई।

जीजा से था अवैध संबंध तो मार डाला

जीजा से था अवैध संबंध तो मार डाला

इसके बाद पुलिस ने अजित कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अजित कुर्रे ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मालती बंजारे का उसके जीजा से अवैध संबंध था, उसका जीजा मालती की आर्थिक तौर पर भी मदद करता था। इस कारण उसकी बहन की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी। इस वजह से उसने मालती को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

रास्ते में मिलने को बुलाकर उतार दिया मौत के घाट

रास्ते में मिलने को बुलाकर उतार दिया मौत के घाट

वारदात के दिन आरोपित ने मालती को सुनसान जगह बुलाया और सिर पर लकड़ी से पहले हमला किया फिर उसका गला घोंट दिया। वहीं इस मामले में एसपी नीतू कमल का कहना है कि हत्या के मामले में पांच साल बाद आरोपित अजीत कुर्रे को जुनवानी गांव से गिरफ्तार किया गया है। एक सह आरोपित अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कमांडो निकला बेटी का हत्यारा, बेटी के रिश्ते को लेकर था नाराज तो बैट से मार डालागृहमंत्री राजनाथ सिंह का कमांडो निकला बेटी का हत्यारा, बेटी के रिश्ते को लेकर था नाराज तो बैट से मार डाला

Comments
English summary
chhattisgarh balooda bazar bjp leader malti banjare murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X