छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

76th Independence Day: अमेरिका में भी भारत की आज़ादी का जश्न, शिकागो में निकाली गई "भारत दिवस परेड"

हिंदुस्तान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत ही नहीं, अमेरिका में भी भारतीय उत्साह से सराबोर हैं।वहां भारतीय आजादी के अमृत महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मना रहे है।

Google Oneindia News

रायपुर, 15 अगस्त। भारत की आज़ादी के 75 साल पूरा होने पर देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। हिंदुस्तान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत ही नहीं, अमेरिका में भी भारतीय उत्साह से सराबोर हैं।वहां भारतीय आजादी के अमृत महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मना रहे है।

 शिकागो अमेरिका में

शिकागो अमेरिका में "भारत दिवस परेड 2022"

अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ी एनआरआई गणेश कर ने बताया कि स्वाधीनता दिवस हर वर्ष नई उमंग लेकर आता है। भारतीय पूरे विश्व मे किसी भी कोने में रहे भारतीयता के रंग में डूबे हुए नजर आते है।हर साल की तरह उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) ने हर्षोल्लास के साथ शिकागो अमेरिका में "भारत दिवस परेड 2022" में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।परेड के दौरान NACHA के सभी सदस्य छत्तीसगढ़ी पारम्परिक वेशभूषा में नजर आ रहे थे।वंदे मातरम, भारत माता की जय और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की गूंज से वातावरण प्रफुल्लित हो उठा।

Recommended Video

Independence Day 2022:लालकिले से PM Modi क्या बोले जो Rahul Gandi चुपके से | वनइंडिया हिंदी*Politics
नाचा ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

नाचा ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

छत्तीसगढ़ के गौरव का प्रतीक NACHA इस उत्सव को एक सप्ताह से ही मनाना शुरू कर देता है।विदेशी सरजमीं पर देशभक्ति के दीप लिए सभी प्रवासी भारतीय छत्तीसगढ़ के ब्रांड एम्बेसडर है।गौरतलब है कि भारत दिवस परेड में भव्य छत्तीसगढ़ी गीतों "छत्तीसगढ़ ल कइथे दीदी धान का कटोरा" और "ए पान वाले बाबू" में सभी झूमते हुए नजर आए।NACHA देशभक्ति के जज्बे और उत्साह के साथ सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

अमेरिका में शान से लहराया तिरंगा

अमेरिका में शान से लहराया तिरंगा

गणेश कर ने कहा कि राष्ट्रध्वज तिरंगा हरेक भारतीयों की आन बान और शान का प्रतीक है।सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत फिर से अपनी खोई हुई समृद्धि वापस ला रहा है।देश मे बदलाव की बयार चल रही है।इसमें प्रवासी भारतीयो के योगदान बहुमूल्य है।NACHA ने भी छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए बहुमुखी प्रोजेक्ट में काम कर रहे है ताकि राज्य सभी क्षेत्रों में प्रगति का नया अध्याय लिखे।

सात समंदर पार रहकर भी दिल है हिंदुस्तानी

सात समंदर पार रहकर भी दिल है हिंदुस्तानी

शिकागो से जानकारी देते हुए गणेश कर ने बताया कि NACHA के सदस्य भले ही सात समंदर पार रह रहे है लेकिन दिल अपने मातृभूमि के लिए धड़कता है।NACHA की महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में संस्कृति को सहेजने की सन्देश पूरी दुनिया को दे रही है।गले मे कटली मोहर,कान में खुटी,हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा पहुची और कलाई में आईठी चुरिअ,माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा,प्रेम व्यक्त कर रहे है।

उन्होंने बताया कि NACHA के द्वारा इंडिया डे मनाने की तैयारी कैलिफोर्निया और टोरंटो कैनेडा में की जा रही है।कार्यक्रम की रूपरेखा आगामी दिनों में मीडिया से शेयर किया जाएगा।वैश्विक मंच पर नाचा के द्वारा ऐसा इवेंट देश की सांस्कृतिक गरिमा को दर्शाता है।

 परेड में 100 से भी ज्यादा एसोसिएशन शामिल

परेड में 100 से भी ज्यादा एसोसिएशन शामिल

गौरतलब है कि अमरीका में आयोजित इस परेड में 100 से भी ज्यादा एसोसिएशन शामिल होता है।सभी की अपनी भव्य झांकिया होती है।कई अमेरिकी एसोसिएशन द्वारा भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया जाता है।नाचा के की तरफ से भव्य परेड में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक को पूरे विश्व समुदाय को जानने समझने का मौका मिलता है।

शिकागो में रहने वाले प्रवासी भारतीय,गणेश कर,दीपाली सरावगी,रागिनी साहू,ब्रजेश साहू,तीजेंद्र साहू,अभिजीत जोशी,सोनू जोशी,आदित्य वेंकट,नितिन बिलकर,माही लालवानी,लक्ष्मी लालवानी,खुशबू बंसल,प्रशांत गुप्ता,अहंकार फटवानी, शशि साहू,वरुण और आकांक्षा सभी का योगदान सराहनीय रहा है।

यह भी पढ़ें Independence Day 2022: छत्तीसगढ़ में आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न, सीएम भूपेश ने किया ध्वजारोहण

English summary
76th Independence Day: Celebration of India's independence in America, "India Day Parade" taken out in Chicago
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X