चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तमिलनाडु: अमित शाह ने भाषण के गलत अनुवाद पर दुभाषिये को टोका, लगे उसे ही समझाने, Video

Google Oneindia News

चेन्नई। पांच राज्यों में कुछ इस तरह से चुनाव है कि पूरे देश का चुनावी मूड ऑन है। भाजपा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भारी डिमांड है। हर जगह उन्हें बुलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में अमित शाह तमिलनाडु में एक चुनावी जनसभा में शामिल होने पहुंचे। अमित शाह के भाषण का तमिल में अनुवाद करने के लिए एक अनुवादक को रखा गया। इसी दुभाषिए ने भाषण के दौरान गलत अनुवाद कर दिया जिसके चलते अमित शाह को खुद ही उसे टोकना पड़ा। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तमिलनाडु की एक रैली का मामला

तमिलनाडु की एक रैली का मामला

भाजपा में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड है वह भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हैं। उन्हें हर जगह रैली में बुलाया जाता है। इसी तरह की एक चुनावी रैली को संबोधित करने अमित शाह तमिलनाडु में मौजूद थे। अब तमिलनाडु ठहरा तमिलभाषी राज्य और अमित शाह हिंदी में बोलते हैं। ऐसे में एक दुभाषिए को मदद के लिए रख दिया गया।

मंच पर भाषण के दौरान अमित शाह ने 2जी, 3जी और 4जी के जरिए मारन परिवार, करुणानिधि परिवार और गांधी परिवार पर निशाना साधा। इसी दौरान का एक वीडियो बीजेपी कार्यकर्ता नीलकांत बख्शी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते किया है जिसमें अमित शाह विरोधी पार्टियों पर हमला भी बोल रहे हैं और दुभाषिए की गलतियां भी निकाल रहे हैं।

'राजा जी ढंग से ट्रांसलेट नहीं करते'

'राजा जी ढंग से ट्रांसलेट नहीं करते'

जो वीडियो नीलकांत ने शेयर किया है उसमें अमित शाह कह रहे हैं "2जी, 3जी और 4जी सारा का सारा आपके तमिलनाडु में है।" शाह इसे समझाते हुए आगे कहते हैं कि "2जी मतलब मारन परिवार की दो पीढ़ियां, 3जी मतलब करुणानिधि परिवार की तीन पीढ़ियां और 4जी मतलब गांधी परिवार की तीन पीढ़ियां। सारा का सारा यहां तमिलनाडु में हमें मिलता है।"

इसके बाद मंच पर मौजूद दुभाषिया अमित शाह के भाषण का तमिल में अनुवाद करने लगता है। दुभाषिया अनुवाद के समय पीढ़ी को बताने में कन्फ्यूज हो जाता है और उसे टेलीविजन चैनल समझकर लोगों को बताने लगता है। अमित शाह को जैसे लगता है कि अनुवाद गलत हो रहा है तो वो तुरंत उसे टोकते हैं कि वह पीढ़ी यानी जेनरेशन की बात कर रहे हैं। अमित शाह कहते हैं "आप पूरा ट्रांसलेट करो भाई.." इसके बाद दुभाषिया फिर से कुछ गड़बड़ करता है तो अमित शाह उसे रोकते हुए कहते हैं "ये ढंग से ट्रांसलेट नहीं करते हैं राजा जी, मैं बताता हूं फिर से.. "

वीडियो पर यूजर कर रहे कमेंट

वीडियो पर यूजर कर रहे कमेंट

अमित शाह फिर से अंग्रेजी का इस्तेमाल कर समझाते हैं कि 2जी मतलब मारन परिवार की 2 जेनरेशन, 3 जी मतलब करुणानिधि परिवार की 3 जेनरेशन और 4 जी मतलब गांधी परिवार की 4 जेनरेशन।

इस वीडियो पर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले नीलकांत बख्शी ने लिखा "इसीलिए अमित शाह जी मोटाभाई हैं।" सरिता लाल नाम की एक यूजर ने लिखा मोटाभाई, तमिल तो सीखना ही पड़ेगा तमिलियंस का दिल जीतने के लिए.. सीख लो रागा (राहुल गांधी) से पहले.. फायदा ही फायदा।

एक यूजर ने लिखा "थोड़ी मजाक तो चलनी चाहिए, राजाजी वाला डायलॉग मस्त।"

Tamil nadu Election: पीएम मोदी और अमित शाह ने तमिल को बताई सबसे पुरानी भाषा, कहा- नहीं सीख पाने का है दुखTamil nadu Election: पीएम मोदी और अमित शाह ने तमिल को बताई सबसे पुरानी भाषा, कहा- नहीं सीख पाने का है दुख

Comments
English summary
tamil nadu election funny moment when amit shah interrupt translator during speech
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X