चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राहुल गांधी से एक छात्र ने पूछा कि आप पीएम मोदी से क्या सवाल करना चाहेंगे? उन्होंने दिया जवाब

सोमवार को उन्होंने तमिलनाडु के कन्याकुमारी के सेंट जोसेफ मैट्रिक हायर सेकेंड्री स्कूल में छात्रों के साथ बातचीत की और उनके साथ डांस भी किया।

Google Oneindia News

चेन्नई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर तमिलनाडु के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने तमिलनाडु के कन्याकुमारी के सेंट जोसेफ मैट्रिक हायर सेकेंड्री स्कूल में छात्रों के साथ बातचीत की और उनके साथ डांस भी किया। इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु के कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख केएस अलागिरी भी साथ थे।

Rahul Gandhi

Recommended Video

Rahul Gandhi ने Students को दिखाया फिटनेस का दम, 9 Seconds में लगाए 13 Push-ups | वनइंडिया हिंदी

छात्रों से बातचीत के दौरान उनके अनुरोध पर राहुल गांधी ने पुश-अप (डिप्स) भी की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'लोग मुझे राजनेता कहते हैं। यह केवल एक लेबल है जिसे लोग चीजों को सरल करने के लिए लगाते हैं। लेकिन यह मेरा काम नहीं है। मेरा काम देश में उपलब्ध प्रतिभाओं को खोजना, उनकी ताकत और कमजोरी को समझना और अधिकतम संभावनाओं को तलाशने में उनकी मदद करना है।'

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर बोले राहुल गांधी- देश को अन्न देने वाला किसान अपना हक लेकर रहेगा

राहुल ने आगे कहा, 'मेरा काम यह सुनना है कि वो क्या चाहते हैं और उनके लक्ष्य क्या हैं। और मेरा दूसरा काम ये है कि मैं जो कुछ कर सकता हूं करूं। ताकि वो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। मैं आपकी उन्हीं जरूरतों को समझने के लिए यहां आया हूं।'

जब उनसे एक छात्र ने सवाल किया कि यदि उन्हें पीएम मोदी का इंटरव्यू करने का मौका मिले तो वह उनसे क्या सवाल पूछेंगे। तो उन्होंने कहा, 'यह एक पेचीदा सवाल है। भारत में विभिन्न विचारों, भाषाओं, संस्कृतियों और दर्शन के 1.3 बिलियन लोग हैं। मैं पीएम से पूछूंगा कि वे लोगों की बात क्यों नहीं सुनते? वे ऐसा क्यों समझते हैं कि वह जो कर रहे हैं सब सही है?' इससे पहले राहुल गांधी ने तमिल संस्कृति को अपमानित करने और कुचलने के के प्रयास के लिए भाजपा और आरएसएस पर हमला किया था। गौरतलब है कि तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को चुनाव होगा और 2 मई को मतगणना की जाएगी।

Comments
English summary
A student asked Rahul Gandhi, what would you ask PM Modi? he replied
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X