चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणवी किसान के बेटे अमित बिश्नोई का अमेरिका में डंका, अमेजन से मिला 1 करोड़ की नौकरी का पैकेज

Google Oneindia News

Haryana News in Hindi, चंडीगढ़। हरियाणा में हिसार के ठसका गांव के रहने वाले अमित बिश्नोई को अमेरिकी कंपनी अमेजन (Amazon) से एक करोड़ रुपए सालाना पैकेज की नौकरी मिली है। अमित का बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर सलेक्शन हुआ है। एक किसान के बेटे को सबसे बड़ी कंपनी से ऑफर मिलने की खबर​ मिलते ही अमित के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके चाहने वाले उन्हें फोन कर बधाईयां देने लगे।

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से पढ़े हैं अमित

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से पढ़े हैं अमित

अमित बिश्नोई के पिता आदमुपर क्षेत्र के ठसका गांव के किसान हैं। अमित की कामयाबी पर मामा कृष्ण खिच्चड़ ने बताया कि, अमित की मां बिरखा देवी और पिता का नाम सियाराम पंवार है। उसका बचपन नाना-नानी के पास गाँव सारंगपुर में बीता। उसने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई आदमपुर के गुरु जंभेश्वर स्कूल और शांति निकेतन स्कूल से की थी। फिर, वह हिसार के डीएवी स्कूल में पढ़ा। जहां उसने 12वीं पास की और फिर आईआईटी में दाखिले के लिए कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई। बाद में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया।

2017 में चले गए थे अमेरिका

2017 में चले गए थे अमेरिका

वर्ष 2017 में अमित को अमेरिका की दो यूनिवर्सिटी से एडमिशन के लिए कॉल आया। तब अमित कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी लॉन्‍गबीच चले गए। वहां मई 2019 में उन्होंने से कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की। जिसके बाद अब उन्हें यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सदस्य पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने अमित के बारे में बताते हुए कहा कि उसके सलेक्शन से क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं।

खबर मिलते ही रवाना हो गए सगे-संबंधी

खबर मिलते ही रवाना हो गए सगे-संबंधी

अमेरिका में दीक्षांत समारोह में अमित के नाना रामनारायण, नानी रोशनी देवी, मामा कृष्ण खिचड़, बुआ कृष्णा देवी, बहन रानी बिश्नोई, उर्वशी बिश्नोई, जीजा राहुल बिश्नोई और चाचा जगदीश बिश्नोई आदि सभी पहुंचे।

<em><strong>देखिए तस्वीरें: पहली बार गुजरात की 2 बहनों ने एवरेस्ट किया फतह, -40°C के मौसम में तिरंगा फहराकर लौटीं</strong></em>देखिए तस्वीरें: पहली बार गुजरात की 2 बहनों ने एवरेस्ट किया फतह, -40°C के मौसम में तिरंगा फहराकर लौटीं

Comments
English summary
The son of haryana's farmer received Rs 1 crore annual package from amazon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X