चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब में कांग्रेस विधायक पर फूटा आमजन का गुस्सा, युवक की हत्या का विरोध करते हुए सड़क पर उतरे

Google Oneindia News

Punajb News in Hindi, फरीदकोट। पंजाब में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के खिलाफ फरीदकोट में आमजन का गुस्सा फूट पड़ा। 22 साल के युवक जसपाल सिंह की हत्या के मामले में लोगों ने कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों उर्फ किक्की ढिल्लों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लोग सडक़ों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। युवक के परिजनों का आरोप था कि हत्या के मामले में न तो पुलिस कुछ कर रही है। न ही उसकी लाश अभी तक बरामद हो पा रही है। इस मामले में विधायक का रवैया तो आरोपियों को संरक्षण देने वाला है। पुलिस हिरासत में मारे गये युवक को गिरफ्तार करने वाला पुलिस अधिकारी भी आत्महत्या कर चुका है।

Punjab: Protest against Congress MLA In the murder case of a boy

मृतक के परिजनों का कहना है कि यह सवाल अनसुलझा है कि युवक को किसके इशारे पर झूठे केस में गिरफतार किया गया। वहीं, बुधवार को विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। गुस्साये लोगों ने कांग्रेस विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों उर्फ किक्की ढिल्लो के आवास के सामने धरना दिया। व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर इस हत्याकांड में असली गुनहगारों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने पुलिस प्रशासन और विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि 17 दिन पहले सीआइए स्टाफ की हिरासत में जसपाल सिंह नामक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके शव को खुर्द-बुर्द कर दिया। इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। बताया जा रहा है कि मुक्तसर के गांव पंजाबा निवासी जसपाल सिंह 16 मई को साथ लगते गांव संगराहूर स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। वह अपने दोस्त के बुलावे पर 18 मई की शाम गांव रत्तीरोड़ी के गुरूद्वारा साहिब में पहुंचा था। उसी रात सीआइए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरिंद्र सिंह ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया और बिना किसी केस व कसूर के सीआइए स्टाफ की लॉकअप में बंद कर दिया। उसी रात जसपाल सिंह की संदिग्ध हालत में लॉकअप में मौत हो गई। अगले दिन 19 मई को तडक़े चार बजे सीआइए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरिंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर जसपाल के शव को खुर्द-बुर्द कर दिया। लेकिन मामला गर्माने पर उसी दिन सुर्यास्त से पहले ही शाम पाचं बजे इंस्पेक्टर नरिन्द्र सिंह ने खुद को गोलीमार कर खुदकुशी कर ली।

<em><strong>पढ़ें: तलाक, तलाक, तलाक.. कहकर बीवी को कर दिया घर से बाहर, थाने में बोली पीड़िता- निकाह के 3 महीने बाद से ही पीटने लगा वो</strong></em>पढ़ें: तलाक, तलाक, तलाक.. कहकर बीवी को कर दिया घर से बाहर, थाने में बोली पीड़िता- निकाह के 3 महीने बाद से ही पीटने लगा वो

Comments
English summary
Punjab: Protest against Congress MLA In the murder case of a boy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X