चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: एसिड अटैक पीड़िता अपने 30वें साल में बनी मिसाल, हासिल की सरकारी बैंक में नौकरी

7 साल पहले ए​सिड अटैक से तबाह गई थीं सारी खुशी, आंखों की रोशनी भी चली गई थी, बनी अब सरकारी बैंकर

Google Oneindia News

punjab news, चंडीगढ़। करीब सात साल पहले जीने की आस छोड़ चुकी मोहाली की इंदरजीत कौर पर जब एसिड से अटैक हुआ तो किसी ने सोचा न था कि वो कुछ ऐसा कर गुजरेगी कि मिसाल बन जाएगी। उसके माता-पिता भी उसकी हालत देख आस छोड़ चुके थे। मगर, आंखों की रोशनी गंवा देने और चेहरा हमेशा के लिए जल जाने के बावजूद उसने अपने 30वें साल में अपना एक सपना पूरा कर दिखाया। न सिर्फ उसे उसका सपना पूरा होना कहेंगे, बल्कि महिला शक्ति की एक मिसाल भी बन गई।

Punjab: Acid attack survivor starts a life as a banker

सरकारी बैंक में दिल्ली में मिली नौकरी
जानकारी के मुताबिक, मोहाली के मरौली कलां गांव की रहने वाली इंदरजीत कौर पर 2011 में एसिड से हमला हुआ था। लेकिन लंबे संघर्ष के बाद अब उसे सरकारी बैंक में नौकरी मिलने जा रही है। उसे केनरा बैंक के दिल्ली स्थित ऑफिस में क्लर्क पद पर नियुक्ती मिली है। जिससे उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। इंदरजीत कौर की मां भी अपनी बेटी के हौसले की कायल है।

एकतरफा प्यार करने वाले युवक ने फेंका तेजाब
बता दें कि दिसंबर 2011 तक उसकी जिंदगी भी सबकी तरह हंसी-खुशी से बीत रही थी। आम लड़कियों की तरह वह भी कालेज में रोजाना पढऩे जाती थी और आगे बढऩे के उसने सपने संजाये थे। मगर उसे नहीं पता था कि कोई युवक उसकी जिंदगी तबाह कर देगा। मरौली कलां से सटे दूसरे गांव के मनजीत सिंह का उस पर दिल आ गया और वह एकतरफा प्यार करने लगा।

हालांकि इस बात की जानकारी इंदरजीत कौर को नहीं थी। एक दिन उसके प्रेमी मनजीत ने उसे शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन इंदरजीत ने उसे ठुकरा दिया। वह पढ़-लिखकर आगे बढऩा चाहती थी। बात तो आई-गई हो गई, लेकिन इस बात से खफा होकर मनजीत एक दिन मनजीत उनके घर में घुस आया और उसे एसिड से नहला दिया। इस हमले में इंदरजीत कौर की आंखों की रोशनी तो गई ही, चेहरे, गर्दन, हाथों और शरीर के अन्य हिस्से पर भी गंभीर जख्म आए। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया। लेकिन इंदरजीत ने हिम्मत नहीं हारी। हालांकि, उसके करीबी रिश्तेदार भी उससे किनारा करने लगे।

भाई ने भी कर लिया था किनारा
इंदरजीत बताती हैं, मैंने अपनी जिंदगी में बहुत बुरा समय देखा। मां के अलावा किसी रिश्तेदार ने मेरा साथ नहीं दिया। यहां तक कि मेरे भाई ने भी किनारा कर लिया। पढ़ाई छूट गई और मैं खुद को पूरी तरह अलग-थलग महसूस करने लगी। मैं हर वक्त बस रोती रहती थी। गांव-वाले और रिश्तेदार कहते थे कि मैं अपने परिवार और समाज पर बोझ बन कर जिऊंगी। उनके तानों से तंग आकर कुछ करने की सोची और देहरादून स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर विजुअली हैंडीकैप्ड में प्रवेश ले लिया। वहां ऑडियो रिकॉर्डिंग तकनीक से पढ़ाई करना सीखा और 2016 में ग्रेजुएशन पूरी की। इसके बाद बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गई। तीसरे प्रयास में जून 2018 में केनरा बैंक में मेरा सिलेक्शन हो गया।

आमदनी का एकमात्र जरिया भी छीन लिया
खुद पर हुए एसिड अटैक से पहले इंदरजीत बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं, पर इस हादसे ने उनकी आमदनी का एकमात्र जरिया भी छीन लिया। गरीब परिवार की होने की वजह से वह प्लास्टिक सर्जरी जैसे महंगे इलाज करवाने में असमर्थ थीं। ऐसे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से अपने इलाज और पुनर्वास के लिए आर्थिक मदद दिलवाने की गुहार लगाई। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया कि वह उनका मुफ्त तो इलाज करवाए ही, आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराए।

शीतलहर: हिमाचल में नदी-झील जमीं, पहाड़ों पर छाई धुंध, बर्फ को पिघलाकर प्यास बुझा रहे लोगशीतलहर: हिमाचल में नदी-झील जमीं, पहाड़ों पर छाई धुंध, बर्फ को पिघलाकर प्यास बुझा रहे लोग

Comments
English summary
Punjab: Acid attack survivor starts a life as a banker
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X