चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बोरवेल से निकले फतेहवीर की मौत से गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे, सुनाम में बाजार बंद

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब के जिला संगरूर के भगवानपुरा में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे फतेहवीर सिंह की 109 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हुई मौत के बाद लोगों का सरकार व प्रशासन के खिलाफ गुस्सा व रोष बढ़ता जा रहा है। सुनाम में सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं। सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

6 जून को बोरवेल में गिरा था दो साल का फतेहवीर

6 जून को बोरवेल में गिरा था दो साल का फतेहवीर

सुनाम के पास गांव भगवानपुरा का दो साल का मासूम फतेहवीर 6 जून की शाम को बोरवेल में गिर गया था। मंगलवार सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर रस्सियों की मदद से उसी पाइप से बाहर निकाला गया, जिस पाइप से वह बोरवेल में गिरा था। इसके बाद उसे पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया। फतेहवीर की मौत की खबर सुनते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग सड़क पर उतर आए, जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी दौरान कुछ लोग तो पुलिस से भी उलझ गए।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से फतेहवीर को बाहर निकालने को लेकर लापरवाही की गई है। गुस्साए लोगों ने प्रशासन की लापरवाही, सरकार की अनदेखी, एनडीआरएफ की कारगुजारी और पुरानी तकनीकों के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं। बताया जा रहा है कि फतेहवीर को गांव के ही एक युवक ने उसी बोरवेल से निकाला, जिसमें वह गिरा था और वो भी कुंडी से खींचकर। जिस बोर में फतेहवीर फंसा था, उससे दुर्गंध आ रही थी। लोगों को और मीडिया को बोरवेल तक जाने नहीं दिया गया। आखिरी समय में ऑपरेशन को लोगों से और मीडिया से छिपाने की कोशिश भी की गई।

सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

फतेहवीर सिंह की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है। सीएम ने फतेहवीर की मौत पर दुख जाहिर किया और मां-बाप को सांत्वना दी। उन्होंने लिखा कि बच्चे की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। मैं वाहेगुरु से प्रार्थना करता हूं कि वह दुख की इस घड़ी में बच्चे के मां-बाप को हिम्मत दें। मैं, मेरा परिवार और मेरे सभी मंत्री-विधायक पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं, हर संभव मदद की जाएगी। सीएम ने लिखा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए प्रदेश भर में खुले पड़े बोरवेल बंद कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी जिलों में अधिकारी बोरवेल बंद करवाकर रिपोर्ट सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को दिया एक और 'झटका', 8 सलाहकार समूह में नहीं किया शामिलये भी पढ़ें: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को दिया एक और 'झटका', 8 सलाहकार समूह में नहीं किया शामिल

Comments
English summary
protest after two years old punjab boy declared dead
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X