चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

5 वोट मिले तो बिलख पड़े थे, अब इसलिए खली से रैसलिंग के दांव पेंच सीख रहे नीटू शटरांवाला

Google Oneindia News

जालंधर। 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में जालंधर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में मतगणना केन्द्र पर पांच वोट मिलने पर फफककर रोने वाले नीटू शटरांवाला ने अब अपना राजनैतिक गुरू प्रसिद्ध रैसलर ग्रेट खली को बना लिया है। वह इन दिनों खली की अकादमी में तनाव को कम करने के गुर सीख रहे हैं। खली से मिलकर उनको उनसे नई ऊर्जा मिली है। चुनावों में हार के बाद उन्हें ऐसा लगा था कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई है, लेकिन अब खली से मुलाकात करके ऐसा लगा कि उनमें नई शक्ति का संचार हो गया है। वह शक्तिमान बन गए। वह खली से रैसलिंग के दाव पेंच सीखकर इसका इस्तेमाल राजनीति में करेंगे।

अगला चुनाव लड़कर हासिल करेंगे जीत

अगला चुनाव लड़कर हासिल करेंगे जीत

नीटू ने कहा कि वह अगला लोकसभा चुनाव आजाद उम्मीदवार के तौर लड़कर जीत हासिल करेंगे और तभी किसी पार्टी को ज्वॉइन करेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों के लिए शिक्षा, खेल को प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब खली उनके राजनीतिक गुरु हैं।

ईवीएम में धोखाधड़ी का लगाया था आरोप

ईवीएम में धोखाधड़ी का लगाया था आरोप

23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान नीटू को मात्र पांच वोट मिलने का पता चला तो वह आंसुओं के साथ काउंटिंग सेंटर से बाहर आ गए। दावा किया कि उनके साथ ईवीएम में धोखाधड़ी की गई है। चूंकि उनके परिवार ने माता चिंतपुर्णी की कसम खाकर मतदान किया था। नीटू ने कहा, मेरे परिवार में नौ लोग हैं, लेकिन मुझे सिर्फ पांच वोट मिले और यह मेरे लिए हैरान कर देने वाला है। मेरी पूरी गली ने मुझे वोट करने का वादा किया था, लेकिन मुझे सिर्फ पांच वोट मिले। मैं एक महीने अपनी दुकान से दूर रहा और लोगों के बीच काम किया, लेकिन उन्होंने मेरे लिए वोट नहीं किया। हार से निराश नीटू ने आगे से कोई चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था।

रोते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

रोते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

दरअसल, नीटू मतगणना केन्द्र में ही रो पड़े और उनकी बातें लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। देखते ही देखते उनके विडियो को लाखों लोग देख चुके थे। हालांकि, बाद में पता चला कि नीटू ने हार पहले ही मान ली थी। दिन खत्म होने तक उन्हें 856 वोट मिल चुके थे। नीटू इससे पहले चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक मोबाइल फोन को फर्जी बम के साथ जोड़ दिया था, उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था। उस वक्त मीडिया से मिली अटेंशन के बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें: पंजाब में मंत्रिमंडल फेरबदल की तैयारी, बदलेगा सिद्धू का विभाग, दो विधायक बनेंगे मंत्रीये भी पढ़ें: पंजाब में मंत्रिमंडल फेरबदल की तैयारी, बदलेगा सिद्धू का विभाग, दो विधायक बनेंगे मंत्री

Comments
English summary
nitu shatrawala makes khali his political guru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X