Kartik Popli Case: विजिलेंस टीम पर मां का आरोप, कहा-मेरे बच्चे को प्रताड़ित किया और उसे मार डाला
चंडीगढ़, 25 जून: पंजाब आईएएस अधिकारी के बेटे ने शनिवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। भ्रष्टाचार के एक मामले में विजिलेंस टीम आईएएस संजय पोपली के घर पर पूछताछ करने आई थी। उसी दौरान आईएएस के बेटे कार्तिक पोपली ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। वहीं इस घटना के बाद अब परिवार के लोगों ने अधिकारियों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।

कार्तिक पोपली की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरे बेटे को प्रताड़ित किया और उसे मार डाला। उन्होंने सबूत के लिए मेरी घर की नौकर को भी प्रताड़ित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा विजिलेंस ब्यूरो और डीएसपी सीएम के दबाव में हैं। इस तरह से वे लोगों को मार रहे हैं।
#WATCH | Chandigarh: "They tortured my child & killed him. They tortured my domestic help for evidence. Entire vigilance bureau & the DSP are under the pressure from CM. This is the way they are killing people," said mother of Kartik Popli who died of a gunshot wound in the head pic.twitter.com/EHlApYFUxM
— ANI (@ANI) June 25, 2022
वहीं संजय पोपली के रिश्तेदार अनु प्रीत कुलार ने आरोप लगाते हुए कहा कि विजिलेंस टीम ने संजय पोपली को कमरे में बंद कर दिया और उसके बेटे को ऊपर ले गए। हम नीचे खड़े थे और कुछ देर बाद हमें बंदूक की आवाज सुनाई दी। विजिलेंस वालों ने उसकी हत्या की है।
इधर, संजय पोपली के बेटे की मौत को लेकर परिजनों द्वारा लगाए आरोपों पर अजय कुमार DSP पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कहा कि यह जांच का विषय है। लेकिन ये आरोप निराधार हैं। रिकवरी करने के लिए जो टीम गई थी, उसने घर के अंदर कदम भी नहीं रखा। जहां से रिकवरी करनी थी वो जगह बिल्कुल घर के बाहर थी। हमें घटना के बारे में बाद में पता चला।
IAS ऑफिसर के बेटे ने घर पर खुद को मार ली गोली, पंजाब विजिलेंस टीम पूछताछ के लिए आई थी
आपको बता दें कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले हफ्ते आईएएस संजय पोपली और एक अन्य को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उनकी रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रही थी, इसलिए विजिलेंस टीम एक और पूछताछ के लिए उनके घर पर पहुंची थी।