चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चिदंबरम के बाद कांग्रेस पर एक और आफत, हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा भी CBI कोर्ट में पेश हुए

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गुरुवार दोपहर आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। उधर, कांग्रेस पार्टी के ही एक और वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा भी सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। हुड्डा मानेसर लैंड स्कैम और एजेएल मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में मानेसर लैंड स्कैम से जुड़े आरोपो पर बहस होगी। साथ ही एजेएल केस में भी सीबीआई कुछ दस्तावेज बचाव पक्ष को दिला चुकी है। इस प्रकार दो-दो वरिष्ठ नेताओं के सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने से कांग्रेस की विरोधियों के बीच किरकरी हो रही है।

मानेसर लैंड स्कैम, जिसमें किसानों को हुआ था करोड़ों का नुकसान

मानेसर लैंड स्कैम, जिसमें किसानों को हुआ था करोड़ों का नुकसान

हुड्डा कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने कांग्रेस की सत्ता आने पर आईएमटी रद्द कर 25 अगस्त 2005 में सार्वजनिक कामों के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए सेक्शन-6 का नोटिस जारी कराया था। जिसमें मुआवजा 25 लाख रु. एकड़ तय हुआ। अवॉर्ड के लिए सेक्शन-9 का नोटिस भी जारी हुआ, पर इससे पहले बिल्डर्स ने किसानों को अधिग्रहण का डर दिखा 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली। उसके बाद 2007 में बिल्डर्स की 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण से मुक्त कर दी गई। मगर, इससे किसानों को करीब 1500 करोड़ का नुकसान हुआ। इस पूरे मामले को मानेसर लैंड स्कैम कहा जाता है।

इनेलो सरकार ने जारी किया था सेक्शन-4 का नोटिस

इनेलो सरकार ने जारी किया था सेक्शन-4 का नोटिस

बता दें कि, 27 अगस्त 2004 में इनेलो सरकार ने गुड़गांव के मानेसर, लखनौला और नौरंगपुर की 912 एकड़ जमीन आईएमटी बनाने के लिए सेक्शन-4 का नोटिस जारी किया गया था। बाद में इनेलो की सरकार चली गई और कांग्रेस सत्ता में आई। स्कैम हुड्डा के ही कार्यकाल में हुआ।

इधर, वकीलों ने की चिदंबरम की जमानत की मांग

इधर, वकीलों ने की चिदंबरम की जमानत की मांग

वहीं, आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को जमानत दिलाने के लिए उनके वकील ने सीबीआई की विशेष अदालत में मांग की। उसके उलट, सीबीआई की ओर से भी 14 दिन की रिमांड की मांग की जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई रिमांड के दौरान चिंदबरम से 100 सवाल करना चाहती है।

चिदंबरम को रात 10.25 बजे गिरफ्तार किया गया

चिदंबरम को रात 10.25 बजे गिरफ्तार किया गया

बता दें कि, चिदंबरम को बुधवार रात 10.25 बजे गिरफ्तार किया गया था। रातभर वे सीबीआई के गेस्ट हाउस में ग्राउंड फ्लोर पर सुइट नंबर-5 में रहे। जिसके बाद दोपहर को सीबीआई कोर्ट लेकर आई।

यह भी पढ़ें: कार्रवाई से डरे आजम खान ने DM और SP के खिलाफ खटखटाया HC का द्वार, वहां भी लगा झटकायह भी पढ़ें: कार्रवाई से डरे आजम खान ने DM और SP के खिलाफ खटखटाया HC का द्वार, वहां भी लगा झटका

Comments
English summary
Haryana's Ex-CM Bhupinder Hooda appear CBI Special Court in Panchkula
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X