गुरदासपुर के बटाला में आर्थिक स्थिति से परेशान बाप-बेटे ने की आत्महत्या
गुरदासपुर। गुरदासपुर के शहर बटाला के गांव गुजरपुरा में आर्थिक स्थिति से परेशान होकर बाप-बेटे ने आत्महत्या कर ली। यह परिवार काफी गरीब और दलित समाज से सबंधित था। दोनों बाप-बेटे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जहलीरी दवा खाकर की आत्महत्या
गांव के सरपंच प्रीतम सिंह ने बताया है कि यह परिवार काफी गरीब था। दोनों बाप-बेटा गरीबी से परेशान थे। बेटे अमनदीप सिंह और पिता तरलोक सिंह ने आर्थिक स्थिति से परेशान होकर जहरीली दवा निगलकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले जांच अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी के बाप बेटे ने आत्महत्या कर ली है और आर्थिक तंगी के चलते दोनों ने आत्महत्या की है। दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है और आगे की जांच की जा रही है।
गुरदासपुर: अकाली दल के वरिष्ठ नेता की गोली मारकर हत्या, 9 के खिलाफ मामला दर्ज
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!