चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

500 का नया नोट बना मुसीबत, जरूर जान लें ये बातें

500 रुपए का नया नोट मुसीबत की वजह बन गया। भींगने के बाद नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर गायब हो गई। लोगों ने इस नोट लेने से इंकार कर दिया।

Google Oneindia News

चंडीगढ़। 2000 रुपए के नोट से रंग निकले की घटना कई बार बार सामने आ चुकी है। हाल ही दिल्ली के रहने वाले अमरिंदर नाम के शख्स ने इस बारे में जानकारी दी और बैंक से भी संपर्क किया, लेकिन अब तो 500 रुपए के नोट भी लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनते जा रहे हैं। जी हां पंजाब के मोहाली के बलौंगी में रहने वाला एक परिवार 500 के नोटों की वजह से परेशान है। आपके टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदा हैं आपका स्मार्टफोन, बनाया खास टॉयलेट पेपर

Beware if you have 500 new Note, You may face this problem

परिवार के लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो अब क्या करे। दरअसल बलौंगी निवासी राधा के पास जो 500 रुपए के नए नोट थे उनमें से गांधी जी की तस्वीर गायब हो गई है। नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर मिट जाने के बाद कोई उसे नहीं ले रहा। ऐसे में परिवार को समझ नहीं आ रहा है कि वो इन नोटों का क्या करें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राधा अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने हिमाचल गई थी, लेकिन बारिश की वजह से वहां उसने नोट गीले हो गए, लेकिन जब उसने इन नोटों को पोंछकर सुखाने की कोशिश की तो नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर ही गायब हो गई। राधा ने ये नोट चेक के जरिए बैंक से निकाली थी, ताकि वो हिमाचल में खरीददारी कर सके, लेकिन कोई भी दुकानदार इस नोट को लेने को तैयार नहीं हुआ।

ना कैश ना कार्ड्स, अब अपने आधार कार्ड से करें शॉपिंग, जानें पूरा तरीका

ऐसे में परेशान राधा ने अब इस बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को शिकायत लिखने की सोची है, ताकि वो इन नोटों को बदल सके। उसने कहा है कि नोटों पर से गांधी जी की तस्वीर हट जाने की वजह से उसे घर लौटने में भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इन नोटों की वजह से वो काफी परेशान हुई, लेकिन अब वो जल्द इसे लेकर बैंक और आरबीआई से संपर्क करने की सोच रही है। गौरतलब है कि नए नोटों से रंग हटने क ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसके बाद आरबीआई ने भी बयान जारी कर कहा था कि अगर नोट से रंग निकले तो समझे कि वो असली है। आपको बता दें कि अगर आप नोट पर कुछ भी लिखने की आदत रखते हैं तो आपको फौरन अपनी ये आदत बदल लेनी चाहिए। रिजव्र बैंक ऑफ इंडिया ने साफ कर दिया है कि नए नोटों पर अगर कुछ भी लिखा रहा तो बैंक उसे स्वीकार नहीं करेगी।

Comments
English summary
People face problem due to new 500 note. 500 New note Lose Color When Washed or Rubbed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X