चंदौली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: PDDU जंक्शन पर प्रवासी श्रमिकों ने लूट लीं पानी की बोतलें, जिसके हाथ में जितनी आईं ले गया

Google Oneindia News

चंदौली। लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो गए है, जिसके चलते प्रवासी श्रमिकों के सामने विषम हालात हैं। ऐसे में उनके पास घर लौटने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। ऐसे में सरकार ने इन श्रमिकों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। लेकिन ट्रेनों में इन प्रवासी श्रमिकों को भोजन-पानी की व्यवस्था के सरकारी दावों की पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) का है।

Recommended Video

Lockdown 4.0 : PDDU जंक्शन पर मजदूरों ने लूटी पानी की बोतलें,जानिए क्या है वजह | वनइंडिया हिंदी
Migrant workers loot water at PDDU junction of Chandauli

बेहताशा गर्मी और प्याज की ऐसी तड़प शनिवार को चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) पर देखने को मिली। यहां श्रमिक एक्सप्रेस में सवार लोगों ने सैकड़ों बोतल पानी लूट लिया। जिसके हाथ में जितनी बोतलें आ रहीं थीं, उतना ही लेकर वह भाग रहा था। रेल प्रशासन प्रति श्रमिक एक बोतल पानी व खाने का पैकेट का प्रबंध किया था, लेकिन श्रमिकों ने ट्रेन के खड़ी होते ही लूटपाट शुरू कर दी। इससे अधिकारी व कर्मचारी परेशान हो गए।

दरअसल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुंबई) से श्रमिकों को लेकर बेतिया (बिहार) जा रही स्पेशल ट्रेन सुबह 8.15 बजे जंक्शन पर पहुंची। प्लेटफार्म एक पर ट्रेन के रुकते ही पानी की बोतल देख दर्जनों श्रमिक टूट पड़े। पानी की बोतल उठाकर श्रमिक अपनी अपनी बोगी में लेकर चले गए। श्रमिक भूख प्यास से इतने व्याकुल थे कि प्लेटफार्म पर मौजूद सभी कार्यालयों का दरवाजा खोलकर भोजन की तलाश करने लगे। यहां तक श्रमिकों ने कम्युनिटी किचन को भी खोल दिया, लेकिन उनके हाथ भोजन नहीं लगा।

लगभग 15 मिनट तक श्रमिकों ने उत्पात मचाया। हालांकि श्रमिकों ने किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की। श्रमिकों की हालत को देख उन्हें रोक पाना भी मुश्किल था। जंक्शन पर पानी की बोतलों की लूट होने से मंडल में खलबली मच गई। जानकारी होने पर रेलवे के कई अधिकारी मौते पर पहुंच गए। इसके बाद जंक्शन पर पहुंची दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के श्रमिकों को अपनी मौजूदगी में खाने के पैकेट व पानी की बोतलों का वितरण किया गया।

ये भी पढें:- VIDEO: प्रवासी श्रमिकों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लूटे खाने के पैकेट, 30 घंटे से भूखे-प्यासे थेये भी पढें:- VIDEO: प्रवासी श्रमिकों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लूटे खाने के पैकेट, 30 घंटे से भूखे-प्यासे थे

Comments
English summary
Migrant workers loot water at PDDU junction of Chandauli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X