चंदौली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केरल में हथिनी के मर्डर के बीच जानिए इस हाथी का दर्द, जंजीरों में जकड़ा 10 महीने से कर रहा इस बात का इंतजार

Google Oneindia News

चंदौली। केरल में गर्भवती हाथी की हत्या से जहां एक ओर पूरा देश गुस्से में हैं वहीं उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नर हाथी की एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। ये हाथी पिछले 10 महीने से एक ही जगह पर जंजीरों से बंधा हुआ खड़ा है। बताया जा रहा है कि हाथी पर हत्या का मुकदमा दर्ज है वह इसी की सजा काट रहा है, जबकि महावत को जमानत मिल चुकी है। हालांकि, महावत का बेटा अपने इस हाथी की सेवा में दिन-रात लगा रहता है। इसे अब भी उम्मीद है कि कोर्ट के फैसले के बाद इसे अपना हाथी वापस मिल जाएगा। ये इनके रोजी रोटी का जरिया है।

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

खबर के मुताबिक, 20 अक्टूबर 2019 को परनपुरा गांव के एक आदमी रामशंकर सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में चंदौली के बबुरी थाने में महावत के साथ ही इस हाथी के ऊपर वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया था। महावत को मामले में जमानत मिल गई, लेकिन हाथी को अभी भी बरी होने का इंतजार है। चंदौली के वन्य जीव संरक्षण विभाग, रामनगर के कैंपस में यह हाथी करीब 10 महीने से कस्टडी में जंजीरों में बंधा हुआ खड़ा है।

Recommended Video

Kerala Elephant death case : गर्भवती हथिनी की 'हत्या' में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी
क्या कहते हैं अधिकारी

क्या कहते हैं अधिकारी

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, इस मामले में प्रभागीय वन अधिकारी महावीर कोजलगी ने बताया कि लगभग 10 महीने पहले इस हाथी को बबुरी थाने से लंबित मामले के चलते वन विभाग ने अपने संरक्षण में रखा हुआ है। 10 महीनों से वन विभाग के देख-रेख में महावत द्वारा खाना व जरूरी चीजें दी जाती हैं। लॉकडाउन के बाद कोर्ट के आदेश आने के बाद दुधवा नेशनल पार्क, लखीमपुर खीरी भेज दिया जाएगा।

केरल में हथिनी की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

केरल में हथिनी की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

केरल में एक गर्भवती हथिनी की हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। केरल के वन मंत्री के. राजू ने बताया कि पल्लकड़ में हथिनी की मौत के मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है। वन विभाग ने जांच के लिए तीन टीमों को नियुक्त किया है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। बता दें, गर्भवती हथिनी की मौत पानी में खड़े-खड़े हो गई थी। इस हथिनी ने एक अनानास खाया था, जिसके अंदर दिवाली में जलाए जाने वाले पटाखे और अनार भरे हुए थे। यह फल हथिनी के मुंह में फट गया, जिसके बाद हथिनी की दर्दनाक मौत हो गई थी।

झारखंड: जिस हाथी ने इलाके में किया तांडव, उसको घायल और रोते देख लोग कर रहे उसकी देखभालझारखंड: जिस हाथी ने इलाके में किया तांडव, उसको घायल और रोते देख लोग कर रहे उसकी देखभाल

Comments
English summary
elephant in custody from 10 month in chandauli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X