क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पीरियड के असर पर चर्चा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 अगस्त। ब्रिटेन की सबसे तेज महिला धावक मानी जाने वाली दीना अशर-स्मिथ के पास यूरोपीय प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ के विजेता होने का खिताब था. लेकिन हाल ही में जब वो इस खिताब पर फिर से अपनी दावेदारी साबित करने के लिए दौड़ीं, तो उन्हें दौड़ के बीच में ही रुकना पड़ा.

calls grow for more research into how periods affect performace of female athletes

कारण था उनकी पिंडली में आई ऐंठन. रुकने की वजह से वो दौड़ और अपना खिताब दोनों हार गईं. 26 साल की अशर-स्मिथ ने अब कहा है कि महिलाओं के पीरियड कैसे उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं इस विषय पर शोध के लिए और फंडिंग की जरूरत है.

(पढ़ें: औरतों के पीरियड्स का कैसे फायदा उठाती हैं फोन में इंस्टॉल ऐप्स)

अचानक गिर जाता है प्रदर्शन

उन्होंने बाद में ब्रिटेन की मीडिया से कहा, "जी हां, लड़कियों की चीजें, समस्याएं. ये एक ऐसा विषय है जिस पर और ज्यादा लोगों को खेल विज्ञान के दृष्टिकोण के शोध करने की जरूरत है, क्योंकि यह बहुत बड़ा है."

उन्होंने आगे कहा, "महिलाएं भी इसके बारे में बात नहीं करती हैं. हमने देखा है कैसे लगातार अच्छा प्रदर्शन देने वाली लड़कियों का प्रदर्शन अचानक से नीचे गिर जाता है. परदे के पीछे वो बहुत संघर्ष कर रही होती हैं और लोग सोच रहे होते हैं, 'ये क्या? ये एकाएक क्या हो गया?' हमें और फंडिंग की जरूरत है."

उन्होंने यह भी कहा, "मुझे लगता है कि अगर यह पुरुषों का मुद्दा होता तो चीजों का मुकाबला करने के लाखों अलग अलग तरीके निकाल लिए जाते. लेकिन सवाल महिलाओं का है और इस विषय में और फंडिंग की जरूरत है."

(पढ़ें: माहवारी के उत्पादः कहीं है किल्लत तो कहीं है असमंजस)

इसी साल फ्रेंच ओपन में विश्व टेनिस नंबर वन इगा स्वांतेक ने भी यह मुद्दा उठाया था और कहा था कि चिकित्सा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति से महिला खिलाड़ियों के लिए समाधान निकल सकते हैं.

विश्व में चौथे नंबर की गोल्फ की खिलाड़ी न्यूजीलैंड की लीडिया को ने इसी साल पालोस वेर्डे प्रतियोगिता में पीरियड की वजह से उनकी कमर में हो रहे दर्द की खुल कर चर्चा की थी. उनके खुल कर चर्चा करने की काफी सराहना की गई थी.

सीके/एए (रॉयटर्स)

Source: DW

Comments
English summary
calls grow for more research into how periods affect performace of female athletes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X