क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खतरे में आपका फोन और कंप्यूटर, खतरनाक बग की चपेट में आए iPhone, आईपैड और मैक कंप्यूटर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सुरक्षित कंप्यूटर प्रोसेसर बनाने का दावा करने वाली कंपनी एप्पल भी हैकर्स के चपेट में आ गई है। खतरनाक बग के हमले ने एप्पल के आईफोन, आईपैड और मैक कंप्यूटर पर हमला बोल दिया है, जिसके बाद एप्पल के प्रोडक्टर्स के हैक होने का खतरा बढ़ गया है।

 एप्पल पर हैकर्स का हमला

एप्पल पर हैकर्स का हमला

टेक्नॉलॉजी की दिग्गज कंपनियों में शुमार एप्पल पर हैकर्स का हमला हो गया है। इस बग से एप्पल के सभी आईफोन, मैक कंप्यूटर प्रभावित हो गए हैं। इंटेल, एएमडी और एआरएम के प्रोसेसर में आई इस खामी से कंपनी की चिंता बढ़ गई है और उसने अपने कस्टमर्स को अगाह करते हुए कहा है कि वो हैकिंग से बचने के लिए एप्पल की तरफ से भेजे गए ताजा अपटेड को डाउनलोड करें।

 इंटैल चिप से बढ़ी परेशानी

इंटैल चिप से बढ़ी परेशानी

एप्पल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इंटैल की चिप का इस्तेमाल करने वाले दुनिया भर के मोबाइल और कंप्यूटर में ये समस्या आई हैं और चूकिं एप्पल अपने मैक कंप्यूटर में आईफोन, आईपैड, एप्पल टीवी और एप्पल वाच में इंटैल चिप का ही इस्तेमाल करता है इसलिए ये परेशानी काफी बढ़ गई है। इसकी वजह से हैकर्स डिवाइस को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले सकते हैं।

 बग का हमला

बग का हमला

एप्पल के मुताबिक सभी मैक और आईफोन और आईपैड पर मेल्टडाउन और स्पैक्टी नाम के इस बग का अटैक हुआ है। एप्पल के मुताबिक ये बग सिर्फ मॉडर्न प्रोसेसर्स में है और इससे लगभग सभी डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम प्रभावित हैं। इस बग की वजह से आपका कंप्यूटर और मोबाइल आसानी से हैक हो सकता है।

 कैसे बचें

कैसे बचें

इस बारे में एप्पल ने कहा है कि ऐसी समस्या ऐप्स डाउनलोड की वजह से आती हैं। ऐसे में यूजर्स को केवल टेस्टेड स्टोर्स के ही ऐप डाउनलोड करना चाहिए। एप्पल जल्द ही IOS 11.2 अपडेट और मैक प्रोसेसर के लिए 10.13.2 और टीवी. आप्रेटिंग सिस्टम के लिए 11.2 अपडेट जारी करेगा, जो कि प्रोडक्ट को बग के हमले से बचाने में सक्षम है। एप्पल ने कहा है कि नए सॉफ्टवेयर जावा स्क्रिप्ट के जरिए संभावित खतरे को भी टाला जा सकेगा।

Comments
English summary
Apple confirmed on Thursday that all Mac and iOS devices are affected by the Meltdown and Spectre CPU flaws that have roiled the computing industry for the past 24 hours, resulting in a race to patch operating systems and cloud computing infrastructure at the highest levels.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X