क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 अप्रैल से बंद हो सकता है आपका TV चैनल, 31 मार्च तक निपटा लें ये काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप टीवी देखते हैं तो आने वाले दिनों में आपका टीवी चैनल ब्लैकआउट हो जाएगा। 1 अप्रैल से आपका टीवी चैनल बंद हो सकता है। आप अपने टीवी पर कोई चैनल नहीं देख सकेंगे। जी हां आने वाले 5 दिनों में केबल-डीटीएच ग्राहकों के टीवी चैनल बंद हो सकते हैं अगर 31 मार्च तक उन्होंने अपने पसंदीदा चैनल्स का चुनाव नहीं किया। TRAI के नए नियम के मुताबिक अगर आपने अभी तक चैनल का चुनाव नहीं किया है तो चैनल तय करने के लिए बस थोड़ा ही वक्त है। अगर आपने 31 मार्च तक इसका फैसला नहीं किया तो 1 अप्रैल से टीवी नहीं देख पाएंगे।

<strong>पढ़ें-बोर्डिग स्टेशन को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, नया नियम 1 मई से होगा लागू</strong>पढ़ें-बोर्डिग स्टेशन को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, नया नियम 1 मई से होगा लागू

 1 अप्रैल से नहीं देख पाएंगे टीवी चैनल

1 अप्रैल से नहीं देख पाएंगे टीवी चैनल

ट्राई के नए नियम के मुताबिक केबल और डीटीएच ऑपरेटर्स के नए नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। पहले इसकी डेडलाइन 1 फरवरी तय की गई थी, जिसके बाद इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया। अगर आपने इस तय समय-सीमा ये अपने पैक का चुनाव नहीं किया तो 1 अप्रैल से आप चैनल नहीं देख पाएंगे।

 क्या है नया नियम

क्या है नया नियम

ट्राई के नए नियम के मुताबिक ऑपरेटर्स उपभोक्ताओं से मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे। आपको अपने पंसद का टीवी चैनल चुनने की आजादी होगी। आप जो चैनल देखना चाहेंगे उसके ही पैसे चुकाने होंगे। आपके लिए ब्रॉडकास्टर्स को अपने चैनल का बुके तैयार कर रखा है। आपको बस अपनी पसंद का चैनल चुनना है और सिर्फ उन्हीं चैनल्स के लिए भुगतान करना है।

 कैसे चुनें अपना चैनल

कैसे चुनें अपना चैनल

आप अपने लिए चैनल का चुनाव कैसे कर सकते हैं, इसके लिए TRAI ने ऐप तैयार किया है। आप TRAI की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी पंसद का चैनल चुन सकते हैं। इसके जरिए ग्राहक अपनी पसंद का प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं। आप अपने लिए मंथली पैक का भी चयन कर सकते हैं। आप https://channel.trai.gov.in/ पर जाकर नए नियम के बारे में विस्तार से जान भी सकते हैं और अपने लिए चैनल का चुनाव कर सकते हैं। यहां आपको बता दें कि चैनल्स की कुल कीमत पर 18 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा। इसके अलावा आपको नेटवर्क कैपेसिटी चार्ज के रूप में 130 रुपए का मासिक शुल्क देना होगा, जिसके अंदर आप 100 फ्री टू एयर चैनल देख देख सकेंगे। वहीं ऑपरेटर्स को दूरदर्शन के 25 चैनल दिखाना अनिवार्य है।

Comments
English summary
subscribers now have till 31 March to make the switch and will ideally not face disruption of services in the meantime.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X