क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Must Read: 15 दिसंबर से अकाउंट में कैश जमा करना-निकालना पड़ेगा महंगा,ATM से कैश ट्रांजैक्शन का नियम भी बदला, जानना जरूरी

Must Read: 15 दिसंबर से बदलेगा खाते में कैश जमा करने-निकालने का नियम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक खाता निजी सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई(ICICI) में हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। ICICI बैंक अपने खाताधारकों के लिए बड़े नियम में बदलाव करने जा रहा है। बैंक खाते के नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 15 दिसंबर से ICICI बैंक खाते में कैश जमा करने और फिर निकालने के नियम में बदलाव होने जा रहा है। ICICI Bank 15 दिसंबर से ये बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके तहत बचत खाते( Saving Accounts) में कैश जमा करने और निकालने पर लगने वाला चार्ज बढ़ जाएगा। 15 दिसंबर से आपको कैश निकालने और जमा करने के लिए अधिक चार्ज देना होगा।

क्या आपभी सोचते हैं बैंक में रखी आपकी सेविंग है सुरक्षित? जान लीजिए RBI का जवाब क्या आपभी सोचते हैं बैंक में रखी आपकी सेविंग है सुरक्षित? जान लीजिए RBI का जवाब

 15 दिसंबर से बदला कैश निकालने-जमा करने का नियम

15 दिसंबर से बदला कैश निकालने-जमा करने का नियम


ICICI बैंक ने अपने खाताधारकों को जानकारी दी है, जिसके तहत 15 दिसंबर से बैंक के सेविंग अकाउंट के कैश निकालने और जमा करने के नियम में बदलाव हो जाएगा। बैंक ने इस बारे में अपनी वेबसाइट, सोशल साइट के जरिए जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि 15 दिसंबर से बैंक अकाउंट से पैसे निकालने और जमा करने दोनों पर चार्ज में बदलाव होगा। तय सीमा से अधिक कैश निकालने और जमा करने पर आपको पहले से ज्यादा चार्ज देने होगा। हालांकि तय लिमिट के भीतर कैश ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आईसीआईआसी बैंक के रेगुलर बचत खाताधारकों को बैंक अपनी ब्रांच में एक निश्चित संख्या तक फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। अलग-अलग बैंक खातों की फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सीमा तय है, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं वसूला जाता है, लेकिन इस तय सीमा से अधिक कैश ट्रांजैक्शन करने पर बैंक खाताधारकों से चार्ज वसूलता है।

<strong>Alert: SBI खाताधारक ध्यान दें! 31 दिसंबर से बेकार हो जाएंगे ये ATM कार्ड, जरूर कर लें ये काम, वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसा</strong>Alert: SBI खाताधारक ध्यान दें! 31 दिसंबर से बेकार हो जाएंगे ये ATM कार्ड, जरूर कर लें ये काम, वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसा

 15 दिसंबर के बाद कैश निकालना-जमा करना होगा महंगा

15 दिसंबर के बाद कैश निकालना-जमा करना होगा महंगा

आईसीआईसीआई बैंक ने तय सीमा से अधिक कैश ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाने की बात कही है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कैश ट्रांजैक्शन में जमा और निकासी दोनों शामिल है। जिसके तहत रेगुलर बचत खाताधारकों को बैंक अपनी ब्रांच में एक निश्चित संख्या तक फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सर्विस मिलती है। बैंक ने अलग-अलग खातों में अलग-अलग फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सीमा तय की है।

 इस लिमिट के बाद देना होगा चार्ज

इस लिमिट के बाद देना होगा चार्ज

आईसीआईसी बैंक के मुताबिक खाताधारकों को रेगुलर बचत खाते से महीने में सिर्फ 4 फ्री में कैश डिपॉजिट-विड्रॉल की सुविधा मिली है। अगर इसके बाद भी आप अपने बैंक खाते से कैश निकालते या जमा करते हैं तो आपको हर ट्रांजेक्शन के लिए 150 रुपए का चार्ज लगेगा।

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के अपने होम ब्रांच में जाकर कैश निकालते या जमा करते हैं तो आप महीने में 2 लाख रुपए तक निकाल सकते हैं। इससे अधिक की निकासी पर आपको हर 1000 रुपये पर 05 रुपए का चार्ज भरना होगा। बैंक के नियम के मुताबिक आपसे कम से कम 150 रुपए का चार्ज वसूला जाएगा।

वहीं आप अगर अपने होम ब्रांच के अलावा बैंक के किसी और ब्रांच से कैश निकालते हैं तो आप 25000 रुपए तक ही कैश निकाल सकते हैं। 25,000 रुपए से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर हर 1000 रुपए पर 5 रुपए के हिसाब से चार्ज लगेगा।

वहीं अगर आप होम ब्रांच के अलावा बैंक के किसी अन्य ब्रांच में जाकर अपने खाते में कैश जमा करवाते हैं तो आपको 25000 रुपए के अलावा की राशि पर 150 रुपए का चार्ज देना होगा।

Big News: 1 दिसंबर से इस बैंक ने खाताधारकों को लगा झटका, ATM ट्रांजैक्शन का नियम बदलाBig News: 1 दिसंबर से इस बैंक ने खाताधारकों को लगा झटका, ATM ट्रांजैक्शन का नियम बदला

 ATM ट्रांजैक्शन के भी बदले चार्ज

ATM ट्रांजैक्शन के भी बदले चार्ज

ICICI बैंक ने कैश ट्रांजैक्शन के साथ अपने खाताधारकों के लिए ATM ट्रांजैक्शन के चार्जेस में भी बदलाव किए हैं। इसके तहत बैंक के खाताधारकों को 1 महीने में 5 ट्रांजैक्शन ही फ्री मिलेंगे। इसके बाद के हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 20 रुपए चार्ज देना होगा। हालांकि बैंक ने नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन फ्री कर दिए हैं।

Comments
English summary
ICICI Bank account holders will have to pay more for transactions from December 15, 2019. ICICI Bank has stated on its website that it is set to hike deposit and withdrawal charges on all savings accounts transactions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X