क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Yes Bank खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, अब 1 घंटे पहले खुलेगा बैंक, ये है वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। YES BANK के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक से कैश ट्रांजैक्शन की लिमिट को हटा ली गई है। यस बैंक के खाताधारक अब 50000 रुपए से अधिक कैश निकाल सकते हैं। वहीं बैंक ने बाकी सभी सर्विसेज भी शुरू कर दी है। 18 मार्च से यस बैंक से मोरटोरियम को हटा लिया गया है। 19 मार्च यानी आज से बैंक में सामान्य तौर पर कामकाज शुरू हो गया है। यस बैंक ने 18 मार्च से ट्रांजैक्शन लिमिट को हटा लिया। वहीं 19 बैंक से बैंक की शाखाएं खाताधारकों के लिए खोल दी गईष आज से बैंक का कामकाज सामान्य तौर पर शुरू हो गया है। यस बैंक ने कहा कि ग्राहकों को अब उनकी सभी सर्विस का फायदा मिलेगा।

Alert! बैंक हड़ताल, अगले हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, कर लें कैश का इंतजामAlert! बैंक हड़ताल, अगले हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, कर लें कैश का इंतजाम

 1 घंटा पहले खुलेगा ब्रांच

1 घंटा पहले खुलेगा ब्रांच

बैंक ने खाताधारकों की सुविधा के लिए बैंक की शाखाओं को 1 घंटा पहले खोलने का फैसला किया है। YES बैंक ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि 19 मार्च से 21 मार्च तक बैंक का कामकाज सामान्य से 1 घंटा पहले से शुरू हो जाएगा। 19 मार्च से लेकर 21 मार्च तक यस बैंक की शाखाएं 8.30 बजे से शुरू होकर 5.30 बजे चल खुली रहेंगी। इस दौरान खाताधारकों बैकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

 सीनियर सिटिजन के लिए खास सुविधा

सीनियर सिटिजन के लिए खास सुविधा

वहीं बैंक ने सीनियर सिटिजन कस्टमर्स के लिए भी इंतजाम किया है। बैंक ने सीनियर सिटिजन के लिए 1 घंटे का स्पेशल टाइम तय किया है। यस बैंक की सभी शाखाएं 19 से 27 मार्च तक शाम 4.30 बजे के बजाय 5.30 बजे खत्म होगी, लेकिन ये अतिरिक्त 1 घंटा सिर्फ बुजर्गों के लिए है। इस दौरान कोई बी सिनियर सिटिजन खाताधारक बैंक में जाकर अपने कैम को निपटा सकता है। बैंक ने ट्वीट कर खाताधारकों को जानकारी दी कि हमारी सारी बैंकिंग सर्विस ऑपरेशनल है।

बैंक पर लगा था मोरोटोरियम

बैंक पर लगा था मोरोटोरियम

आपको बता दें कि वित्तिय अनियमितताओं के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक पर 5 मार्च को पाबंदी लगा दी थी। कमजोर वित्तिय स्थिति को देखते हुए 5 मार्च को यस बैंक पर मोरोटोरियम लगा दिया था, जिसके तहत बैंक के खातों से 50,000 रुपए से ज्यादा रकम निकालने पर रोक लग गई थी। अब ये पाबंदी खत्म हो चुकी है। खाताधारक जितना चाहे उतना कैश निकाल सकते हैं।

<strong>Yes Bank: कोर्ट में छलके राणा कपूर के आंसू,कहा-बच्चा खोने के बाद से मानसिक तौर पर बीमार हूं</strong>Yes Bank: कोर्ट में छलके राणा कपूर के आंसू,कहा-बच्चा खोने के बाद से मानसिक तौर पर बीमार हूं

English summary
Yes Bank Branches open 1 hour earlier from 19 to 21st March, all service resumed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X