क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Year-end special: ये रहे साल 2018 के सबसे बेस्ट सेविंग स्कीम और म्यूचुअल फंड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2018 बस अपने आखिरी पड़ाव पर है। साल के खत्म होने के साथ ही हम नए साल की तैयारियों में जुट जाते हैं। नए साल में कहां निवेश करना है, कैसे अपना टैक्स बचाना है और कैसे अपने भविष्य को सुरक्षित रखना है इसके बारे में प्लानिंग बेहद जरूरी है। नए साल में फाइनेंशियल प्लानिंग से पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि इस साल किस सेविंग स्कीम में बेहतर ब्याज और किस म्यूचुअल फंड में बेहतर रिटर्न मिला, ताकि इस होमवर्क के बाद आप अपने निवेश की प्लानिंग सही तरीके से कर सकें। साल के अंतक के साथ ही हम आपको उन सेविंग स्कीम और साल 2018 के पांच बेस्ट म्यूचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं, जहां निवेश फायदेमंद रहा है।

 सुकन्या स्मृद्धि योजना

सुकन्या स्मृद्धि योजना

मोदी सरकार की स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत इस साल निवेश अच्छा रहा। सरकार ने सुकन्या योजना में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की। इस स्कीम के तहत आप अपनी बेटी के लिए शून्य से 10 साल की उम्र तक यह अकाउंट खोल सकते हैं। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना खाता किसी भी आधिकारिक सरकारी बैंक और पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। मोदी सरकार ने इस स्कीम की लोकप्रियता को देखते हुए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी ओर आकर्षित करने के लिए दिसंबर तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2018) के लिए ब्याज दरों में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी कीऔर इस पर ब्याज दर 8.5 फीसदी कर दिया। इतना ही नहीं आप सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा कर अपनी बेटी का भविष्य संवार सकते हैं। सरकार ने इस स्कीम की सालाना मासिक जमा राशि 1000 रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दी। अब आप इस स्कीम में 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है।
इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से पढ़ें:

 पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ)

साल 2018 में पीपीएफ को लोगों ने खूब पसंद किया। पीपीएफ में निवेश लोगों को इसलिए भी आकर्षित करता है क्योंकि इसमें किए गए निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। इस पर मिलने वाला इंटरेस्ट टैक्स फ्री है और मैच्योरिटी पर भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता।पीपीएफ के अलावा ईएलएसएस (टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड्स) या एनपीएस जैसे इक्विटी ने 35 साल से कम उम्र के निवेशकों को खूब आकर्षित किया।

 पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम

पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम

इस सेविंग स्कीम ने उन लोगों को आकर्षित किया जो लोग एकमुश्त राशि का निवेश कर मासिक आधार पर ब्याज पाना चाहते हैं। PMIS ने रिटायर्ड इम्पलॉई और वरिष्ठ नागरिकों को अपनी ओर आकर्षित किया। PMIS खाते में मैच्योरिटी पीरियड पांच साल होता है। आप इस स्कीम में 1500 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम 4.5 लाख रुपए रख सकते हैं। सरकार ने मौजूदा समय में PMIS में 8.4% की दर से ब्याज तय की है।

 नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (एनएससी)

नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (एनएससी)

बेहतर रिटर्न और लचीलेपन के मामले में NSC फिक्स्ड इनकम वाले विकल्पों में सबसे बेहतर है.अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न भी चाहते हैं तो आपको NSC में निवेश सबसे बेस्ट ऑप्शन रहा है। इसे सरकारी कर्मचारी से लेकर बिजनेसमैन और टैक्स देने वाला आम आदमी शुरु कर सकता है। सबसे खास बात जिसकी वजह से लोग इसमें निवेश करना पसंद करते हैं वो है कि NSC में निवेश की कोई सीमा नहीं होती। आप NSC टाइप-1 में पांच साल के जमा पर सालाना 8.5 फीसदी और टाइप-2 में 10 साल के जमा पर 8.8% की दर के साथ-सात टैक्स में छूट पा सकते हैं।

 सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम

इस स्कीम को खासकर सीनियर सीटिजन के लिए डिजाइन किया गया है। 60 साल से अधिक उम्र के लोग के लिए ये एक बेहतरीन सेविंग स्कीम है। इसमें 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं। इसकी मैच्योरिटी पीरियड पांच साल की होती है और सबसे आकर्षक बात यह है कि इसमें 9.3% सालाना ब्याज मिलता है। इसके अलावा सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया। लॉन्ग टर्म फाइनैंशल गोल्स को हासिल करने का यह एक अच्छा तरीका हो सकता है।

 5 बेस्ट म्यूचुअल फंड

5 बेस्ट म्यूचुअल फंड

2018 के बेस्ट इक्विटी म्यूचुअल फंड के नाम का चुनाव आसान है। साल 2018 में सिर्फ 11 इक्विटी फंड ने ही 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए। इन 11 स्कीमों में 5 टेक्नोलॉजी फंड हैं। जबकि 3 इंटरनेशनल फंड हैं। अगर साल 2018 के बेस्ट रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड की बात करें तो टाटा डिजिटल इंडिया फंड का नाम सबसे ऊपर रहा। इस फंड ने 30.20 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं 24.66 फीसदी के रिटर्न के साथ आईसीआईआई प्रू टेक्नोलॉजी फंड दूसरे नंबर पर रहा। 23.18 फीसदी रिटर्न देकर एसबीआई टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटी फंड तीसरे नंबर पर रहा। वहीं आदित्य बिड़ला एसएल डिजिटल इंडिया फंड ने 18.9 फीसदी का रिटर्न दिया। फ्रैंकलीन इंडिया टेक्नोलॉजी फंड ने साल 2018 में 17.40 फीसदी का रिटर्न देकर टॉप 5 में जगह बनाई।

Comments
English summary
Year-end special:Best saving schemes and Mutual funds of 2018.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X