क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Redmi Note 5 और Note 5 Pro की सेल आज से शुरू, ऐसे पाएं 2000 रुपये का कैशबैक

शाओमी के रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो फोन का इंतजार भारत में खत्म होने जा रहा है। भारत में दोनों की फोन पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। आज ग्राहक शाओमी के फोन और टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और एमआई डॉटकॉम पर खरीद सकते हैं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro खरीदने पर मिलेगा Rs 2000 का Cashback | वनइंडिया हिंदी
MI

नई दिल्ली। शाओमी के रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो फोन का इंतजार भारत में खत्म होने जा रहा है। भारत में दोनों की फोन पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। आज से ग्राहक शाओमी के फोन और टीवी को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और एमआई डॉटकॉम पर खरीद सकेंगे। जो उम्मीदवार इस सेल का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें फोन के लिए पहले ही रजिस्टर कराना होगा। शाओमी रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो पर 2000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी दे रही है। शाओमी ने ये कैशबैक रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप में मिलकर दे रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को नेटवर्क पर डबल डेटा भी दिया जाएगा।

रेडमी नोट 5 में होंगे ये फीचर्स

रेडमी नोट 5 में होंगे ये फीचर्स

रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू हो रही है। 3GB RAM/32GB स्टोरेज के साथ नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये है वहीं 4GB RAM/64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 11,999 रुपये है। इस बार रेडमी ने 2GB RAM वर्जन का ऑप्शन नहीं रखा है। नोट 5 में पहले की ही तरह क्वालकौम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। 4000 mAh की बैटरी के साथ इस बार कैमरे के बेहतर बनाया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल ही है लेकिन इसमें एलईडी फ्लैश दिया गया है।

रेडमी नोट 5 प्रो की खासियत

रेडमी नोट 5 प्रो की खासियत

वहीं रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा है। नोट 5 प्रो में ड्यूल रियर कैमरा और नया तेज प्रोसेसर है। 4GB RAM/64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 13,999 रुपये और 6GB RAM/64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 16,999 रुपये है। रेडमी नोट 5 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है और ये पहले के मुकाबले काफी तेज है। इस फोन के जरिये शाओमी रेडमी सीरिज में पहली बार 6GB RAM ऑप्शन लेकर आ रही है। फ्रंट कैमरे में 20 मेगापिक्सल के साथ सेल्फी फ्लेश दिया गया है। वहीं फोन को अनलॉक करने के लिए शाओमी जल्द ही फोन में चेहरा पहचानने की सुविधा लेकर आएगी।

फोन पर मिलेगा 2000 का कैशबैक

फोन पर मिलेगा 2000 का कैशबैक

ग्राहकों को ये दोनों ही फोन चार कलर ऑप्शन में मिलेंगे। ग्राहक ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लेक ब्लू कलर में ये फोन खरीद सकते हैं। रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो एंड्रॉयड ओरियो की बजाए एंड्रॉयड नगेट 7.1.1 पर चलेंगे। इन दोनों फोन पर 2000 रुपये का कैशबैक लेने के लिए ग्राहकों को अपने फोन में जियो का 198 या 299 का प्लैन एक्टिवेट करना होगा। ग्राहकों को ये कैशबैक 50 रुपये के 44 वाउचर के जरिये मिलेगा। इसका इस्तेमाल वो आगे के रिचार्ज में कर सकेंगे।

सिक्के जितना पतला टीवी भी सेल में

सिक्के जितना पतला टीवी भी सेल में

ग्राहक आज शाओमी का एमआई स्मार्ट एलईडी टीवी 4 भी खरीद सकते हैं। 55 इंच के इस टीवी की कीमत 39,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि टीवी एक सिक्के जितना पतला है। टीवी बेजेल डिसप्ले और डॉलबाय+डीटीएस सिनेमा ऑडियो क्वालिटी सपोर्ट के साथ आता है। टीवी में 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट भी दिए गए हैं। वहीं ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0, 2GB RAM और 8GB स्टोरेज है। भारतीय ग्राहक दोनों फोन और टीवी को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।

Xiaomi ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला टीवी Mi TV 4, फीचर्स कर देंगे हैरानXiaomi ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला टीवी Mi TV 4, फीचर्स कर देंगे हैरान

Comments
English summary
Redmi Note 5, Redmi Note 5 Pro and Xiaomi Mi LED TV 4 Sale Starts Today From 12 Noon On Flipkart.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X