क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 फरवरी से लागू होगा TV देखने का नया नियम, ऐसे चेक करें कितना सस्ता या महंगा पड़ेगा प्लान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेलीकॉम रेग्यूलेटर अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के नए नियम के बाद 1 फरवरी से आपके टीवी देखने का नियम पूरी तरह के बदल जाएगा। केबल ऑपरेटर्स और DTH कंपनियों की मनमानी बंद हो जाएगी। आप अपनी पसंद का चैनल खुद चुन सकेंगे और सिर्फ उन्हीं चैनल्स के लिए भुगतान कर सकेंगे। आपको बता दें कि 1फरवरी से ट्राई के नए नियम लागू हो जाएंगे। 1 फरवरी से डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स को लेकर नए नियम लागू हो जाएंगे। नए नियम के लागू होने के बाद से आपके टीवी देखने का नजरिया बदल जाएगा।

 1 फरवरी से लागू होगा नया नियम

1 फरवरी से लागू होगा नया नियम

1 फरवरी से ट्राई का नया नियम लागू हो जाएगा। नए नियम लागू होने के बाद अब केबल ऑपरेटर्स आपको कस्टमाइज्ड पैक नहीं बेच पाएंगे। अब आपको खुद तय करना होगा कि आप कौन सा चैनल देखना चाहते हैं और आपको सिर्फ उन्हीं चैनल्स के लिए पैसे देने होंगे। कस्टमर्स की आसानी के लिए TRAI ने वेब बेस्ड ऐप्लिकेशन की शुरुआत की है।

इस तरह से चुने अपने लिए चैनल्स

इस तरह से चुने अपने लिए चैनल्स

TRAI ने वेब बेस्ड ऐप्लिकेशन जारी कर आपके लिए अपनी पसंद का चैनल्स चुनना आसान कर दिया है। https://channel.trai.gov.in/index.html पर जाकर आप इस ऐप को डाउनलोड कर अपने लिए चैनल चुन सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप आसानी से चेक कर सकेंगे कि कौन से चैनल का क्या प्राइस है और कैसे उसे चुनना है। इस ऐप की मदद से आप स्टेप बाइ स्टेप चैनल सेलेक्ट कर सकते हैं। यहां सभी चैनल्स की लिस्ट है और इसके लिए आपको पैसे देने होंगे।

 कितना करना होगा भुगतान

कितना करना होगा भुगतान

TRAI की वेबसाइट, ऐप के साथ-साथ आप अपने सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाकर भी उन चैनलों की कीमत और लिस्ट देख सकते हैं। आप अपना चैनल चुनने के लिए टीवी सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट या केबल ऑपरेटर से संपर्क कर सकते हैं। टाटा स्काइ यूजर्स टाटा स्काइ की वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से चैनल ऑप्शन्स चुन सकते हैं। इसके लिए आपको लॉग इन करना होगा, जिसके बाद तीन ऑप्शन्स दिखेंगे। पहले में आपके लिए आपके यूज के हिसाब से रिकमेंड किए गए पैक होंगे, दूसरे में आपको सेलेक्ट करना होगा। तीसरा एक पैक और है जो टाटा स्काइ ने कस्टमाइज किया है। आपको TATA Sky की वेबसाइट पर जाकर अपने पसंद से चैनल्स पिक करने होंगे। वहां 100 चैनल की लिस्ट तैयार करनी होगी, जिसके बाद आप पेमेंट कर पाएंगे। इसी तरह से बाकी कंपनियों ने भी तैयारी कर रखी है।

Comments
English summary
TRAI's recent mandate of reducing cable and DTH bills will go into effect from February 1, 2019. Most DTH service providers are announcing the new channel prices and under the new rules, there is now a mandatory Network Capacity Fee is Rs 154, that will accommodate 100 Free-to-Air (FTA) channels.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X