दुनिया की सबसे लोकप्रिय करेंसी बिटक्वाइन क्यों हुई सस्ती? जानिए 2022 कैसे साबित होगा वरदान
नई दिल्ली, 21 मार्च। दुनिया में सबसे लोकप्रिय मानी जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में गिरावट की खबरें चौंकाने वाली हैं। पिछले वर्ष से अब तक 50 प्रतिशत तक बिटक्वाइन की कीमत (Bitcoin Price) कम हो चुकी है। इस वर्ष इस डिजिटल करेंसी में उछाल आने की उम्मीद की जा रही है। साल 2022 क्रिप्टोकरेंसी के लिए बेहतर होने वाला है। इस बात उम्मीद इसलिए भी की जा रही है, क्योंकि क्रिप्टो विशेषज्ञों का कहना है क्रिप्टोकरेंसी दोबारा रिकॉर्ड तोड़कर इस वर्ष अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचेगी।

दुनिया भर के लोगों में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर खासा क्रेज है। लेकिन पिछले वर्ष से लगातार बिटक्वाइन के गिरती कीमतों ने निवेशकों को निराश किया है। सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट सुबह 9:35 बजे तक 2.33% गिर गई। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) घटकर 1.85 ट्रिलियन डॉलर हो गया। दोनों बड़ी करेंसी बिटकॉइन और इथेरियम में 2 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। हालांकि इथेरियम पिछले 7 दिनों में 12 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे रही है।
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी में भी रहा उतार
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो टेरा लूना (Terra - LUNA) में लगभग 3 फीसदी का उछाल आया। क्वाइनमार्केटकैप (Coinmarketcap) के आंकड़ों के हिसाब से अब तक बिटकॉइन (Bitcoin Price) में 2.59% गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखे जाने तक बिटक्वाइन $40,833.48 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं जबकि इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price) 2.93% घटकर $2,846.24 हो गया। सोमवार तक दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में 0.36 फीसदी यानी 11,725 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। घटी दर के साथ बिटक्वाइन का दाम 32,01,037 रुपये रह गया। जबकि बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण इस कीमत पर 58.8 खरब रुपये हो गया।
विटक्वाइन की कीमत में जोरदार उछाल की उम्मीद
विशेषज्ञों की मानें तो विटक्वाइन की कीमत में इस वर्ष भारी उछाल आने की उम्मीद है। यह डिजिटल करेंसी इस वर्ष एक लाख डॉलर यानी करीब 75 लाख रुपये पर पहुंच जाएगी। जबकि वर्ष के अंत तक इसकी कीमत 1,35,000 डॉलर यानी 1,01,25,000 रुपये तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। विश्लेषकों का अनुमान था कि 2021 के अंत में बिटक्वाइन दोबारा 48,00,000 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच जाएगा। यह अनुमान सच साबित भी हुआ। अब विश्लेषकों का अनुमान है कि विटक्वाइन 98000 डॉलर यानी 73,50,000 रुपये के कीमत स्तर को छू लेगा। क्रिप्टो विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल के अंत तक इसकी कीमत 1,35,000 डॉलर यानी 1,01,25,000 रुपये तक पहुंचने की संभावना है। अगर यह अनुमान सच साबित होता है तो निवेशकों के लिए वर्ष 2022 किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
ऐसे घटी विटक्वाइन की कीमत
लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत में पिछले दिनों से तेजी देखने को मिल रही थी। लेकिन सोमवार को इसका भाव टूट गया। बिटक्वाइन 0.36 फीसदी गिरावट आ गई। इसके इसकी कीमत 11,725 रुपये कम हो गई। इस कमी के साथ बिटक्वाइन का दाम घटकर 32,01,037 रुपये हो गया। हालाकि साल 2022 के शुरुआत के दो महीने निवेशकों के लिए अच्छे साबित हुए। वहीं क्रिप्टोकरेंसी के विश्लेषकों का मानना है कि विटक्वाइन की बाजार में यह गिरावट अधिक दिन तक स्थायी नहीं रहने वाली।
INDIA: कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटों में मिले 2075 मरीज और 3383 हुए ठीक
साल 2021 से अब तक 50% गिरी बिटक्वाइन की कीमत
लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत में पिछले दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। हालांकि पिछले 2 महीनों में काफी सुधार हुआ था। लेकिन एक बार फिर जब 0.36% की गिरावट हुई तो फिर से बिटक्वाइन विश्लेषकों को अनुमान पर शंका होने लगी। बिटक्वाइन की कीमत नवंबर 2021 में 69,000 डॉलर (51.28 लाख रुपये) के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुकी थी। लेकिन अब तक करीब 29 लाख रुपये करीब 50% की गिरावट आ चुकी है। गत 7 जनवरी को बिटक्वाइन के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इस दिन 4.9 प्रतिशत तक गिरकर बिटक्वाइन 41,008 डॉलर (30.48 लाख रुपये) नीचे तक पहुंच गया था।