क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन होगा RBI का अगला गवर्नर, ये हैं चार दावेदार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उर्जित पटेल के RBI गवर्नर पद से इस्तीफा देने से सरकार पर दवाब बढ़ गया है। मोदी सरकार के शासन काल में पिछले 4 साल में दो बार ऐसी स्थिति पैदा हुई है जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सरकार के बीच विवाद ने सूर्खियां बंटोरी है। पूर्व आरबीआई रघुराम राजन के कार्यकाल को एक्सट्रेंशन न देने पर सरकार सवालों के घेरे में आ गई थी। ये 1992 के बाद दूसरी बार था जब RBI के गवर्नर ने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया हो। उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद ये चौथी बार हुआ जब केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे दिया हो। 1960 के बाद उर्जित पटेल पहले गवर्नर हैं, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया हो।

इससे पहले RBI के चौथे गवर्नर सर बेनेगल रामा राव थे, जिन्होंने वित्त मंत्री के साथ विरोध की वजह से इस्तीफा दिया था। उर्जित पटेल के बाद अब सरकार दवाब में है। सब जानते हैं कि सरकार के साथ विरोध की वजह से पटेल ने इस्तीफा दिया है। अब उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद सरकार नए आरबीआई गवर्नर की तलाश में जुट गई है। इसके लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है। वहीं आरबीआई के डिप्टी गवर्नर कमेटी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि आरबीआई के चार डिप्टी गवर्नर हैं। माना जा रहा है कि सरकार इनमें से ही किसी को गवर्नर के पद के लिए चुन सकती है। इसमें से एनएस विश्वनाथन सबसे सीनियर हैं। आइए जानें इन 4 उम्मीदवारों के बारे में...

 शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास

उर्जित पटेल के बाद आरबीआई के नए गवर्नर के नाम के तौर पर रेस में कई नाम चल रहे हैं, लेकिन सबसे आगे पूर्व वित्त सचिव और वित्त आयोग सदस्य शक्तिकांत दास का नाम चल रहा है। केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में शक्तिकांत दास देश के सबसे प्रभावशाली हैं। नोटबंदी के दौरान उन्होंने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। 26 फरवरी 1957 को जन्मे शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।रिटायरमेंट के बाद वर्तमान में भारत के 15 वें वित्त आयोग और भारत के शेरपा जी -20 में सदस्य हैं।

 प्रमुख दावेदारों में ये भी शामिल

प्रमुख दावेदारों में ये भी शामिल

मोदी सरकार आरबीआई के अगले गवर्नर के तौर पर कई नामों पर विचार कर रही है, जिसमें से एक नाम अरविंद पानगढि़या का भी है। पानगढि़या पूर्व में नीति आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं। रघुराम राजन ने आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफे के बाद पीएम मोदी ने पानगढि़या को इस पद के लिए चिह्नित किया था, लेकिन पानगढि़या ने इससे इंकार किया था।

 ये चार हैं दावेदार

ये चार हैं दावेदार

भारतीय रिजर्व बैंक के वरिष्ठतम डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन को सरकार अंतरिम रूप से केंद्रीय बैंक का प्रमुख बना सकती है। सूत्रों के अनुसार यदि विश्वनाथन को अंतरिम प्रमुख बनाया जाता है तो वह शुक्रवार को होने वाली केंद्रीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं आरबीआई के बाकी तीन डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो, विरल आचार्य और एमके जैन आरबीआई के गवर्नर के पद के लिए चुने जा सकते हैं।

Comments
English summary
Who will be the next RBI governor, some probable candidates here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X