क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

31 दिसंबर के बाद इन यूजर्स के लिए बंद हो जाएगा WhatsApp, जानिए क्या है वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जिस रफ्तार से लोगों में इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ा है, उसी रफ्तार से व्हाट्सऐप के यूजर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। मैसेजिंग ऐप WhatsApp सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देने के लिए कंपनी इसे वक्त वक्त पर अपटेड करती रही है। व्हाट्सऐप एक बार फिर से एक अपडेट कर रहा है जिससे कुछ यूजर्स को परेशानी उठानी पड़ सकती है। इस अपटेड के बाद 31 दिसंबर के बाद से कुछ यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस अपटेड के बाद पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में WhatsApp नहीं चलेगा। वहीं 2020 में भी कुछ सिस्टम पर व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह और कौन-कौन से हैं वो फोन, जिनपर व्हाट्सऐप बंद होने वाला है।

<strong>पढ़ें-29 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगी आपकी TV सर्विस, जानिए क्या है इस खबर का सच?</strong>पढ़ें-29 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगी आपकी TV सर्विस, जानिए क्या है इस खबर का सच?

 31 दिसंबर के बाद इन फोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

31 दिसंबर के बाद इन फोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

दरअसल व्हाट्सऐप में नया अपटेड आने वाला है। इस अपटेड के बाद पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये नहीं चलेगा। कंपनी के मुताबिक कुछ फीचर्स किसी भी समय बंद हो सकते हैं। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले 31 दिसंबर 2017 के बाद विडोज फोन 8.0, ब्लैकबेरी OS और ब्लैकबेरी 10 पर व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद हो गया था। इस बार अपटेड के बाद नोकिया के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन यूजर्स को परेशानी होगी। नोकिया S40 पर चलने वाले फोन पर 31 दिसंबर के बाद व्हाट्सऐप नहीं चल पाएंगे। इसके अलावा Android 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन, iphone IoS7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर 1 फरवरी 2020 के बाद व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।

 क्यों बढ़ेगी परेशानी

क्यों बढ़ेगी परेशानी

दरअसल यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर जारी करती रहती है। इस बार अपटेड के बाद आपके मैसेज को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं पढ़ पाएगा। इससे पहले साल 2018 में व्हाट्सएप ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग, व्हाट्सएप पेमेंट और व्हाट्सएप स्टीकर फीचर जारी किए। वहीं अफवाह फैलाने वाले गलत संदेशों को रोकने में नाकामियाब रहने की वजह से कंपनी को आलोचनाएं झेलनी पड़ी।

 2020 में इन ओएस पर भी बंद होगा

2020 में इन ओएस पर भी बंद होगा

आपको बता दें कि 2020 में भी व्हाट्सऐप पर ऐसे अपटेड आने वाले हैं, जिसके बाद कुछ ऐसे फोन्स होंगे, जिनपर ये सपोर्ट नहीं करेगा। कई ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सऐप बंद हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 फरवरी 2020 के बाद एंड्रायड 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन के अलावा iPhone iOS7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। कंपनी के मुताबिक इन प्लेटफॉर्म के लिए सक्रियता के साथ फीचर्स नहीं डेवलप करेंगे।

<strong>पढ़ें-बेरोजगारों को मोदी सरकार का तोहफा,बिना कुछ किए हर महीने खाते में आएगी 'फिक्स्ड सैलरी'!</strong>पढ़ें-बेरोजगारों को मोदी सरकार का तोहफा,बिना कुछ किए हर महीने खाते में आएगी 'फिक्स्ड सैलरी'!

Comments
English summary
Facebook-owned instant messaging platform, WhatsApp say the good days for some users might be over soon as the company has announced a list of operating systems for which it will soon end support.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X