क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया Jio Glass, अब इस स्मार्ट चश्मे से ही कर सकेंगे Video कॉलिंग, जानिए खासियत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने आज रिलांयस के 43वें वार्षिक बैठक में जियो ग्लास को लॉन्च किया है। RIL AGM 2020 में जियो ने नये प्रोडक्ट का ऐलान करते हुए जियो ग्लास (Jio Glass) को पेश किया। इस स्मार्ट चश्मे के साथ लोगों के लिए वर्चुअल वर्ल्ड की तस्वीर बदल जाएगी। मात्र 75 ग्राम के इस चश्में को अपने आंखों पर लगाकर आप अपने घर में बैठे-बैठे ऑफिस की मीटिंग, ऑनलाइन क्लासेस आदि आसानी से कर सकेंगे। रिलायंस की एजीएम मीटिंग में आकाश और ईशा अंबानी ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसकी खूबियों के बारे में बताया। आइए जानें रिलायंस जियो के नए लॉन्च Jio Glass के बारे में विस्तार से......

Reliance AGM: मुकेश अंबानी बोले-सिर्फ 2 महीने में तैयार हुआ Jio Meet, अब तक 50 लाख लोगों ने किया डाउनलोडReliance AGM: मुकेश अंबानी बोले-सिर्फ 2 महीने में तैयार हुआ Jio Meet, अब तक 50 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

Recommended Video

RIL AGM 2020: Mukesh Ambani का ऐलान, Jio में 33,737 Crore Invest करेगा Google | वनइंडिया हिंदी
 क्या है रिलायंस का जियो ग्लास

क्या है रिलायंस का जियो ग्लास

रिलायंस जियो के इस खास प्रोडक्ट के जरिए आपके लिए वर्चुअल वर्ल्ड में बड़े बदलाव आने वाले हैं। एक स्मार्ट चश्मे के जरिए 3D अवतार, होलोग्राफिक कंटेंट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर्स का नया अनुभव आप महसूस करेंगे। महज 75 ग्राम के वजन वाले इस चश्मे को लगाकर आप वर्चुअल वर्ल्ड के नए अनुभव का आनंद उठा सकते हैं। इस जियो ग्लास की मदद से आप वर्चुअल तौर पर 3डी एक्सपीरियंस के जरिए बातचीत कर सकेंगे। वहीं इस स्मार्ट ग्लास में ऑडियो सपोर्ट की सुविधा भी है। यानी आप बोलकर एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

जानिए Jio Glass की खासियत

जानिए Jio Glass की खासियत

  • Jio Glass में आप बोलकर एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
    वीडियो कॉलिंग के दौरान आप 3डी एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
  • Jio Glass में 3D और 2D दोनों का सपोर्ट उपलब्ध है।
  • इस जियो ग्लास का वजन महज 75 ग्राम है, जो आपके आराम को देखते हुए तैयार किया गया है।
    इस जियो ग्लास में 25 ऐप्स का सपोर्ट है। इस ग्लास में आप स्मार्टफोन का कंटेंट भी एक्सेस कर सकते हैं।
  • इस ग्लास में वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ आप अपना प्रजेंटेशन और ई-क्लास में होलोग्राफिक्स कंटेंट भी दिखा सकते हैं।
    वहीं जियो ग्लास में यूजर्स को पर्सनलाइज्ड ऑडियो की सुविधा मिलती है।
    हालांकि कंपनी की ओर से Jio Glass की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 केबल के जरिए चश्में में कर सकेंगे स्मार्टफोन का एक्सेस

केबल के जरिए चश्में में कर सकेंगे स्मार्टफोन का एक्सेस

इस जियो ग्लास में आप एक केबल के जरिए अपने स्मार्टफोन का एक्सेस कर सकते हैं। जियो ग्लास को लेकर कंपनी का कहना है कि इसे इस तरह से डाजाइन किया गया है, जो मौजूदा दौर में एजुकेशन सेक्टर में आ रही चुनौतियों से मुकाबले करने में सक्षम है। रिलायंस के मुताबिक जियो ग्लास की मदद से छात्र ऑनलाइन क्लास के दौरान जियो मिक्स्ड रियल्टी क्लाउड की मदद से अपनी पढ़ाई को आसानी से कर सकते हैं। ग्लास की लॉन्चिंग को लेकर RIL के प्रेसीडेंट किरण थॉमस ने कहा कि यह इस ग्लास में सबसे आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतरीन मिक्स्ड रियल्टी का अनुभव होगा।

Comments
English summary
What is Jio Glass, Reliance launched Jio Glass in RIL AGM 2020, Know its feature and benefits.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X