क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पढ़िए क्या है 'आयुष्मान भारत योजना', जानिए कैसे आयुष्मान मित्र बनकर कर सकते हैं कमाई?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने हेल्थ इंश्योरेंस के सेक्टर में विश्व की सबसे बड़ी स्कीम लेकर आ रही है। मोदीकेयर के नाम से मशहूर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 25 सितंबर से होने वाली है। इस योजना की मदद से सरकार देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी। ये योजना पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। आयुष्मान भारत के सीईओ डॉ इंदु भूषण के मुताबिक यह योजना दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी फंड वाला स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है। सरकार ने इस योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस योजना की मदद से कैसे आप जुड़कर कमाई कर सकते हैं।

 क्या है आयुष्मान भारत स्कीम

क्या है आयुष्मान भारत स्कीम

आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार 10 लाख परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे हैं उन्हें स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएगी। इसके तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को उनके इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की सहायता राशि देगी। स्कीम का लाभ लेने के लिए किसी पंजीयन की आवश्यकता नहीं है। बीमारी के इलाज के लिए सिर्फ कोई भी पहचान पत्र ले जाना होगा।

 कौन-कौन सी बीमारियों में सरकार करेगी मदद

कौन-कौन सी बीमारियों में सरकार करेगी मदद

आयुष्मान भारत योजना के भीतर हर साल लाभार्थी को 5 लाख रुपए का स्वास्थ बीमा मिलेगा। अस्पताल में एडमिट होने की स्थिति में सरकार भर्ती होने से लेकर उसके बाद तक के इलाज का खर्च वहन करेगी। आपको बता दें कि इसमें ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है। इस योजना में बीमारी की मेडिकल जांच , ऑपरेशन और इलाज का पूरा खर्च कवर होगा।

 कौन और कैसे उठा सकते है योजना का लाभ

कौन और कैसे उठा सकते है योजना का लाभ

इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे के 10.74 करोड़ परिवार को मिलेगा। लोगों को सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल कर लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं इस योजना के लाभ के लिए किसी परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा नहीं निर्धारित की गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप इस बीमा के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल से बिना पैसे दिए अपना इलाज करवा सकते हैं। इय योजना में सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया जाएगा। इस योजना के लिए नीति आयोग कैशलेस या पेपरलेस इलाज के लिए आईटी फ्रेमवर्क विकसित करेगा।

 'आयुष्मान मित्र' बनकर कर सकते हैं कमाई

'आयुष्मान मित्र' बनकर कर सकते हैं कमाई

इस योजना के लिए देशभर में 1 लाख पदों पर आयुष्मान मित्रों की भर्ती की जाएगी। लाखों लोगों को रोजगार दिया जाएगा। अगले 5 साल में 2 लाख पदों पर भर्तियां की जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1 लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती की जाएगी। सभी सूचीबद्ध अस्पताल में रोगियों की सहायता के लिए आयुष्मान मित्र होंगे, जो लाभार्थियों और अस्पताल के बीच समन्वय करेगा। आयुष्मान मित्रों की सैलरी 15 हजार रुपए प्रति माह और 50 रुपए प्रति मरीज प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

 देश भर में खुलेंगे कॉल सेंटर, टॉल फ्री नंबर होगा 14555

देश भर में खुलेंगे कॉल सेंटर, टॉल फ्री नंबर होगा 14555

आयुष्‍मान भारत योजना के लिए देश भर में कॉल सेंटर खोले जाएंगे। यह नंबर 14555 टॉल फ्री होगा। जहां आप कॉल करके आयुष्‍मान भारत स्‍कीम संबंधित किसी भी तर‍ह की जानकारी को हास‍िल कर सकते है। कॉल सेंटर के जरिए बी लोगों को रोजगार मिलेंगे।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi launched what has already been billed as the world's biggest public healthcare programme, Ayushman Bharat,Read all detail about this schemes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X