क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vodafone ने बदला 47 रुपये वाला प्लान, अब इंटरनेट के साथ उठाएं मैसेज और कॉलिंग का फायदा

मार्केट में बने रहने की प्रतिस्पर्धा में सभी टेलीकॉम कंपनिया अपने-अपने दाम घटा रही हैं और इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है।

Google Oneindia News
Vodafone

नई दिल्ली। मार्केट में बने रहने की प्रतिस्पर्धा में सभी टेलीकॉम कंपनिया अपने-अपने दाम घटा रही हैं और इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। वोडाफोन ने भी कड़ी स्पर्धा के बीच अपने एंट्री-लेवल प्रीपेड पैक में कई बदलाव किए हैं जिससे अब ग्राहक इसे ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे। पहले वोडाफोन का 47 रुपये के पैक में मिला डाटा ग्राहक केवल एक दिन तक इस्तेमाल कर पाते थे, लेकिन अब ग्राहक इसे 28 दिनों तक इसका फायदा उठा पाएंगे।

1 की बजाय 28 दिन चलेगा पैक

1 की बजाय 28 दिन चलेगा पैक

वोडाफोन ने अपने 47 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को कई और फीचर दिए हैं। इस प्लान के तहत अब ग्राहकों को 125 मिनट की लोकल और एसटीडी व्यॉइस कॉलिंग मिनट मिलेंगे। इसके साथ 50 लोकल और नेशनल एसएमएस भी दिए गए हैं। इस पैक की वैलेडिटी एक की बजाय 28 दिन कर दी गई है। हालांकि इस पैक में 3G/4G डाटा को कम कर दिया गया है। जहां पहले यूजर्स को 1 जीबी डेटा मिलता था, वहीं अब केवल 500 जीबी मिला करेगा।

वोडाफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर,कंपनी ने प्लान में किया बदलाव, अब हर दिन मिलेगा 2.8GB डेटावोडाफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर,कंपनी ने प्लान में किया बदलाव, अब हर दिन मिलेगा 2.8GB डेटा

अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग सेवा

अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग सेवा

वैसे डाटा अलग-अलग टेलीकॉम सर्किल पर निर्भर करेगा। जैसे बिहार और झारखंड सर्किल में ग्राहकों को 500 की बजाय 1 जीबी 3G/4G डाटा मिलेगा। वहीं चेन्नई, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ग्राहकों को 25 मिनट की कॉलिंग ज्यादा मिलेगी। इन सर्किल में यूजर्स को 125 की बजाय 150 मिनट की व्यॉइस कॉलिंग मिला करेगी। पहले इस पैक में यूजर्स को एक जीबी 3G/4G डाटा मिलता था, लेकिन केवल एक दिन के लिए।

एयरटेल और जियो दे रहे कड़ी टक्कर

एयरटेल और जियो दे रहे कड़ी टक्कर

वहीं पहले इस पैक में ग्राहकों को कॉलिंग और एसएमएस की सेवा नहीं दी गई थी। वोडाफोन की प्रतियोगी कंपनियों रिलायंस जियो और एयरटेल के भी एंट्री लेवल पैक 49 और 47 रपये के हैं। एयरटेल के पैक में ग्राहकों को वोडाफोन के बराबर ही सेवा मिलती है। वहीं जियो अपने 49 रुपये के पैक में एक जीबी 4G डाटा देता है। साथ ही इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटड व्यॉइस कॉलिंग, 50 एसएमएस और जियो एप्स का एक्सेस मिलता है। जियो के मार्केट में आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों में होड़ लग गई है।

जियो का धमाकेदार 'मॉनसून ऑफर' आज से शुरू, 501 रुपये में फोन बदलकर चलाएं फेसबुक-व्हाट्सऐपजियो का धमाकेदार 'मॉनसून ऑफर' आज से शुरू, 501 रुपये में फोन बदलकर चलाएं फेसबुक-व्हाट्सऐप

Comments
English summary
Vodafone Made Changes To Its Entry Level Pack Of 47 Rupees, Now Offer Calling And SMS.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X