क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वोडाफोन आइडिया को अबतक का सबसे बड़ा 50921 करोड़ रुपए का घाटा, सरकार से मदद की लगाई गुहार

Google Oneindia News

Recommended Video

Vodafone Idea और Airtel को कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा Loss। वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। टेलीकॉम इंडस्ट्री के इतिहास में वोडाफोन आइडिया को अबतक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है। वोडाफोन आइडिया को समायोजित सकल राजस्व यानि एजीआर की वजह से दूसरी तिमाही में 50921 करोड रुपए का रिकॉर्ड घाटा हुआ है। पिछले वर्ष दूसरी तिमाही में कंपनी को 4947 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। भारत के कॉर्पोरेट घाटे के इतिहास में किसी भी कंपनी को यह अबतक का सबसे बड़ा तिमाही घाटा है। इससे पहले टाटा मोटर्स को पिछले वर्ष दिसंबर माह में 26961 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वोडाफोन आइडिया को हुए बड़े घाटे के बाद कंपनी ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

दो साल से नहीं हुआ कोई लाभ

दो साल से नहीं हुआ कोई लाभ

इस बड़े घाटे के बाद वोडाफोन आइडिया ने केंद्र सरकार से उसे इस संकट से बाहर निकलने के लिए तत्कालीन मदद की गुहार लगाई है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी 2017 के बाद से अभी तक किसी भी तरह का मुनाफा कमाने में विफल रही है। जबसे ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन ने भारतीय उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की आइडिया सेल्युलर लिमिटेड का अधिग्रहण किया था, उसके बाद से कंपनी को किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं हुआ है।

सरकार की मदद की जरूरत

सरकार की मदद की जरूरत

पिछले बकाया को पूरा करने के लिए कंपनी को 4 बिलियन डॉलर की आवश्यकता है। कंपनी ने वन टाइम चार्ज लिया था जिसकी वजह से उसे पिछले तीन महीने में कंपनी को 509 बिलियन रुपए यानिए 7.1 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। गुरुवार को कंपनी की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया है कि इस संकट के दौर में कंपनी को आगे सक्रिय रखने के लिए सरकार की मदद की जरूरत है। हम सरकार के साथ वित्तीय मदद के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं।

एयरटेल भी भारी नुकसान में

एयरटेल भी भारी नुकसान में

वहीं भारती एयरटेल लिमिटेड भी नुकसान के दौर से गुजर रही है। कंपनी की ओर से गुरुवार को जो जानकारी साझा की गई है उसके अनुसार कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल जिस तरह से मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने मार्केट में अपनी एंट्री की और कम कीमत पर सेवाएं मुहैया कराई, उसकी वजह से तमाम टेलीकॉम कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनके उपर अस्तित्तव का खतरा मंडरा रहा है।

इसे भी पढ़ें- एशिया के केवल इस देश में 2020 में कम हो जाएगी सैलरी, जानिए भारत का हालइसे भी पढ़ें- एशिया के केवल इस देश में 2020 में कम हो जाएगी सैलरी, जानिए भारत का हाल

Comments
English summary
Vodafone Idea appeals relief from govt after record historical loss.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X