क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 साल तक स्मार्टफोन से बनाइए दूरी और जीतिए 72 लाख रुपए का कैश प्राइस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज के वक्त में स्मार्टफोन लोगों की जरूरत बन गया है। लोग फोन के बिना कुछ घंटे नहीं रह पाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप अपने स्मार्टफोन से दूरी बनाते हैं तो आपके पास लखपति बनने का मौका है। जी हां 1 साल तक अपने स्मार्टफोन से दूरी बनाकर आप 72 लाख रुपए जीत सकते हैं। दरअसल कोकाकोला की एक कंपनी विटामिन वॉटर ने एक कॉन्टेस्ट शुरू किया है, जिसमें अगर आप अपने स्मार्टफोन से एक साल तक दूर बनाकर रखते हैं तो आपको कंपनी 1 लाख डॉलर यानि करीब 72 लाख रुपए का ईनाम देगी।

 8 जनवरी तक है आपके पास मौका

8 जनवरी तक है आपके पास मौका

विटामिन वॉटर ने लोगों में स्मार्टफोन की लत को कम करने के लिए ये कॉन्टेस्ट निकाला है, जिसमें आप 365 दिनों तक फोन से दूरी बनाकर 72 लाख रुपए जीत सकते हैं। अगर आप इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 8 जनवरी, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक क्रिएटिव ट्वीट या इंस्टाग्राम पोस्ट करना होगा और #NoPhoneForAYear #contest के साथ पोस्ट डालना होगा। अगर कंपनी आपको शॉर्टलिस्ट करती है तो एक साल तक बिना स्मार्टफोन के रहना होगा।

 बातचीत के लिए मिलेगा फोन

बातचीत के लिए मिलेगा फोन

अगर आप इस कॉन्टेस्ट में सलेक्ट होते हैं तो आपका फोन एक साल के लिए जब्त हो जाएगा। एक साल तक किसी से भी बात ही नहीं कर पाएंगे। हालांकि कंपनी प्रतियोगियों को एक बेसिक फोन देगी. जिसमें सिर्फ आप किसी से बात ही कर सकेंगे। उसमें बाकी कोई फीचर नहीं होगा। आप ना को व्हाट्सएप यूज कर पाएंगे, न सोशल मीडिया , न यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि आप कम्प्यूटर या लैपटॉप यूज कर सकेंगे।

 कैसे लिया जाएगा फैसला

कैसे लिया जाएगा फैसला

कंपनी ने बताया है कि कॉन्टेस्ट में चुनाव तीन प्वॉइंट्स पर किए जाएंगे। क्रिएटिविटी, ऑरिजनैलिटी और ह्यूमर के आदार पर होगा। जिसके पास सबसे ज्यादा हाईस्कोर होगा, वहीं जीतेगा। वहीं कंपनी जीतने वाले का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाएगी ताकि पता किया जा सके कि क्या उसने सचमुच 1 साल तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं किया है।

Comments
English summary
Vitaminwater, a Coca-Cola company is running a contest, the only thing the contestants will have to do is not use a smartphone. If a contestant goes a full 365 days without using any smartphone, they can claims a $100,000 prize.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X