क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे का नया सिस्टम, अब जनरल क्लास बोगी में भी यात्रियों को मिलेगी सीट नंबर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रेलवे ने अनारक्षित बोगियों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए नया सिस्टम शुरू किया है। रेलवे ने अब अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू कर दिया है। इस बायोमेट्रिक सिस्टम के लागू होने के बाद जनरल बोगी में अनियंत्रित भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। रेलवे ने देश में पहली बार इस सिस्टम को शुरू किया है, जिसके तहत जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सीट मिल सकेगी।

 Unreserved Passengers to get seats in train, as Indian railways introduces bio-metric system


फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने बायोमेट्रिक सिस्टम की शुरुआत की है। इसे फिलहाल पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर शुरू की है। यहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में ये सर्विस शुरू कर दी गई है। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर इसे अन्य रेलवे जोन में भी लागू किया जाएगा। इस सिस्टम के लागू होने के बाद स्टेशन से जनरल क्लास का टिकट खरीदने के बाद यात्रियों को एक बायोमेट्रिक मशीन पर अपनी अंगुलियों को स्कैन करना होगा। स्कैन होने के बाद एक टोकन जेनरेट होगा, जो उपलब्ध सीट के आधार पर मिलेगा। आपको अपने टोकन पर दिए के मुताबिक प्लेटफॉर्म पर ट्रेन लगने से पहले लाइन लगाना है। ट्रेन के आने के बाद आरपीएफ का स्टाफ कोच के गेट पर टोकन देखकर यात्रियों को प्रवेश देगा।

इस सिस्टम के आने से जनरल बोगियों में सीट पाने के लिए यात्रियों के बीच होने वाली मारा-मारी खत्म हो जाएगी। रेलवे ने इस सिस्टम को फिलहाल अमरावती एक्सप्रेस , जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कर्णावती एक्सप्रेस, गुजरात मेल, गोल्डन टेंपल मेल, पश्चिम एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस और महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन है।

<strong>पढ़ें-7th Pay Commission: लाखों रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी के अलावा मिलेंगे 21000 रुपए</strong>पढ़ें-7th Pay Commission: लाखों रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी के अलावा मिलेंगे 21000 रुपए

Comments
English summary
Indian Railways has for the first time introduced a system of biometric identification to guarantee seats to railway passengers in general class unreserved coaches.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X