क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Airtel, Vodafone और Idea के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जरूर पढ़ें

रिलायंस जियो से टक्कर लेने और अपने ग्राहक लुभाने के लिए कंपनियां नए-नए ऑफर्स ला रही हैं। अगर आप Airtel, Vodafone और Idea के ग्राहक हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑफर्स हैं।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। वोडाफोन,एयरटेल और आईडिया ने रिलायंस जियो की ओर से अपने ऑफर को बढ़ाए जाने की घोषणा के नए ऑफर्स की घोषणा की है। ये सभी ऑफर्स पोस्टपेड ग्राहकों के लिए हैं।

<strong>बेटी की शादी में खर्च करने के बजाए बेघरों के लिए बनवाए 90 घर</strong>बेटी की शादी में खर्च करने के बजाए बेघरों के लिए बनवाए 90 घर

<strong>OMG फूलगोभी में सांप जैसा कीड़ा, अच्छे से धोकर खाएं सब्जियां</strong>OMG फूलगोभी में सांप जैसा कीड़ा, अच्छे से धोकर खाएं सब्जियां

airtel-vodafone-idea-

अब तो जियो दे रहा है ये भी सुविधा

अब तो जियो दे रहा है ये भी सुविधा

बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने सभी यूजर्स को फ्री सर्विस दी है, जिसकी वजह से बाकी कंपनियां परेशानी में पड़ गई हैं। यहां तक कि इस क्षेत्र में महाराथी एयरटेल और वोडाफोन ने भी बीते दिनों कहा है कि जियो की अनलिमिटेड वायस कॉलिंग सर्विस व्यवहारिक नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने पोस्टपेड और प्री-पेड पैक्स लॉन्च किए हैं।

गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने दिसंबर 2016 तक फ्री रहने वाले ऑफर को जिसे कंपनी की ओर से मार्च 2017 तक बढ़ा दिया गया है। और अब उसके ये ऑफर्स उन नंबरों पर भी लागू होंगे जो मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी (MNP) के जरिए जियो में अपना नंबर पोर्ट कराएंगे। ऐसे में पुराने टेलीकॉम ऑपरेटर्स हर वो काम करने के लिए तैयार हैं, जिससे उनके ग्राहक बन रहें। तो आईए आपको बताते हैं कि वो कि इन तीन बड़ी कंपनियों की ओर से कौन-कौन से ऑफर्स लाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें, लड़कियों के लिए भी जरूरी है हस्तमैथुन, एक भाई का बहन को खत

एयरटेल लाया माय प्लान इनफिनिटी

एयरटेल लाया माय प्लान इनफिनिटी

एयरटेल ने अपने माय प्लान इनफिनिटी के तहत 799 रुपए से शुरू हुए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने की बात कही है।

  • इनमें पहला है 799 रुपए का प्लान। इसके तहत यूजर्स को लोकल और एसटीडी कॉलिन्ग अनलिमिटेड मिलेंगे। साथ ही 100 लोकल और एसटीडी मैसेज प्रतिदिन, 2 GB,3G और 4G डेटा और विन्क म्यूजिक और मूवीज का सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
  • अपने 1,199 रुपए के दूसरे प्लान में यूजर्स को लोकल और एसटीडी कॉलिन्ग अनलिमिटेड मिलेंगे। इसमें रोमिंग भी फ्री होगी। साथ ही 100 लोकल और एसटीडी मैसेज प्रतिदिन, 5 GB,3G और 4G डेटा और विन्क म्यूजिक और मूवीज का सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
  • अपने 1,599 रुपए के तीसरे प्लान में यूजर्स को लोकल और एसटीडी कॉलिन्ग अनलिमिटेड मिलेंगे। इसमें रोमिंग भी फ्री होगी। साथ ही 100 लोकल और एसटीडी मैसेज प्रतिदिन, 10 GB,3G और 4G डेटा और विन्क म्यूजिक और मूवीज का सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
  • अपने 1,999 रुपए के चौथे प्लान में यूजर्स को लोकल और एसटीडी कॉलिन्ग अनलिमिटेड मिलेंगे। इसमें रोमिंग भी फ्री होगी। साथ ही 100 लोकल और एसटीडी मैसेज प्रतिदिन, 15 GB,3G और 4G डेटा और विन्क म्यूजिक और मूवीज का सब्सक्रिप्शन मुफ्त।
  • अपने 2,999 रुपए के प्लान में यूजर्स को लोकल और एसटीडी कॉलिन्ग अनलिमिटेड मिलेंगे। इसमें रोमिंग भी फ्री होगी। साथ ही 100 लोकल और एसटीडी मैसेज प्रतिदिन, 30 GB,3G और 4G डेटा और विन्क म्यूजिक और मूवीज का सब्सक्रिप्शन मुफ्त।

एयरटेल, आइडिया के बाद दिल खुश कर देगा Vodafone का ये प्लानएयरटेल, आइडिया के बाद दिल खुश कर देगा Vodafone का ये प्लान

वोडाफोन का रेड प्लान

वोडाफोन का रेड प्लान

बात अगर वोडाफोन की करें तो यहां यूजर्स के लिए रेड प्लान की बात कही गई है, जिसकी शुरूआत 1,699 रुपए से हुई है।

  • इसमें पहला प्लान है 1,699 रुपए का जो लोकल और एसटीडी नंबर पर यूजर्स को अनलिमिटेड बात करने की आजादी देता है साथ ही रोमिंग के दौरान इसमें इनकमिंग फ्री होगी। इस प्लान में 500 लोकल और एसटीडी मैसेज के साथ 12 GB डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्लान के तहत रोमिंग के दौरान आउटगोइंग पर 50 पैसे प्रति मिनट चार्ज किए जाएंगे।
  • वहीं 1,999 रुपए के प्लान में लोकल और एसटीडी नंबर पर यूजर्स को अनलिमिटेड बात करने की आजादी है साथ ही इसमें अनलिमिटेड रोमिंग होगी । इस प्लान में 500 लोकल और एसटीडी मैसेज के साथ 16 GB डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • वहीं 1,299 रुपए के प्लान में लोकल और एसटीडी नंबर पर यूजर्स को अनलिमिटेड बात करने की आजादी नहीं है लेकिन इसमें 3,000 मिनट दिए जाएंगे साथ ही इस प्लान में 500 लोकल और एसटीडी मैसेज के साथ 8 GB डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जियो, एयरटेल से टक्कर को आइडिया ने दिया तगड़ा ऑफरजियो, एयरटेल से टक्कर को आइडिया ने दिया तगड़ा ऑफर

आईडिया का प्लान 1,199 रुपए से शुरू

आईडिया का प्लान 1,199 रुपए से शुरू

  • आईडिया के 1,199 रुपए के प्लान में यूजर्स को लोकल और एसटीडी नंबर पर यूजर्स को अनलिमिटेड बात करने की आजादी है और रोमिंग के दौरान फ्री कॉलिंग की सुविधा है। इसमें आपको 5 GB, 3G डेटा और 3,000 लोकल और नेशनल मैसेज्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
  • आईडिया के दूसरा प्लान 1,599 रुपए का है जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड बात करने की आजादी है , रोमिंग के दौरान इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी और 3G डेटा में 10 GB उपबल्ध कराया जाएगा। इसमें 3000 लोकल और नेशनल मैसेज्स शामिल होंगे।

आपके पास भी है Airtel या BSNL का नंबर, तो हो जाइए सावधानआपके पास भी है Airtel या BSNL का नंबर, तो हो जाइए सावधान

Comments
English summary
Unlimited free voice calling of airtel,vodafone and idea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X