UNION BUDGET 2020-21
Live BlogBudget 2020: बजट में किसे क्या मिला, जानिए निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में देश का आम बजट पेश कर दिया है। बजट में जहां किसानों की आय साल 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य है, वहीं इनकम टैक्स की दरों में भी बड़ा बदलाव किया गया है। आयकर दरों में बदलाव कर सरकार ने आम आदमी को राहत दी है। हालांकि बजट के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। पढ़िए बजट के बडे़ ऐलान।

पढ़िए संसद से देश के आम बजट का पल-पल का लाइव अपडेट...

Budget: निर्मला सीतारमण पेश करेंगी देश का आम बजट

6:07 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
बजट में कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास
6:04 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर: हमने ग्रामीण क्षेत्र में बहुत बल दिया है। पिछले एक दशक में अगर 27 करोड़ के करीब लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, तो इसका कारण है कि सरकार ने इस पर फोकस किया है।
5:46 PM
Feb 1, 2020
हर साल की तरह इस बार भी पूंजीपतियों को राहत देनी की बात की गई है लेकिन किसान, मजदूर को राहत देने में इनकी अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती है। ये भारतीय जनता पार्टी का नहीं बल्कि भारतीय बिजनेस मैन पार्टी का बजट है: हेमंत सोरेन
5:46 PM
Feb 1, 2020
बजट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, जो बड़े उद्योगपति टैक्स में चोरी करते हैं उन्हें बड़ी राहत दी गई है, अब उन्हें पैनल्टी और ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा। इतने लंबे चौड़े भाषण के दौरान बेरोज़गारी और महंगाई शब्द सुनने को नहीं मिले।
5:45 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
बजट में टैक्स प्रपोजल
5:41 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
किसानों के लिए अपने उत्पादों को सही तरह से मार्केट करने और ट्रांसपोर्ट के लिए-किसान रेल और कृषि उड़ान के द्वारा नई व्यवस्था बनाई जाएगी: मोदी
5:29 PM
Feb 1, 2020
आज के बजट में कई नए कदमों का ऐलान किया है इस बजट में कौशल विकास पर बल दिया गया है, निर्यात बढ़ाने के लिए नई घोषणाएं की गई और इफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2 लाख करोड़ रुपए से रोज़गार बढ़ेगा: नरेंद्र मोदी
5:27 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
बजट एक नजर में
5:24 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
आज का बजट बहुत ही बैलेंस बजट है इस बजट में स्टार्टअप को प्रोत्साहन दिया है,अलग-अलग प्रकार से टैक्स में छूट दी गई है: पीयूष गोयल
5:24 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
बजट में नौकरी पैदा करने के लिए कुछ नहीं है। नौकरी पैदा करने वाले तीन सेक्टर माइनिंग, कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए इस बजट में कुछ नहीं है: चिदंबरम
5:21 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
आज सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को कई अलग-अलग परीक्षाएं देनी होती हैं। इस व्यवस्था को बदलकर, अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा लिए गए ऑनलाइन कॉमन एक्जाम के जरिए, नियुक्तियां की जाएंगी: नरेंद्र मोदी
5:10 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
यह है 2020-21 के लिए आपका बजट। आपने इस तरह का बजट नहीं मांगा और आपने भाजपा को इस तरह के बजट के लिए वोट नहीं दिया: पी चिदंबरम
5:00 PM
Feb 1, 2020
बजट
बजट पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, मंदी और तालाबंदी इस सरकार की पहचान बन गई है। पिछली 6 तिमाहियों में विकास दर लगातार गिरकर 5 प्रतिशत से कम हो गई है।
4:55 PM
Feb 1, 2020
बडट 2020
नंबरों से जानिए बजट को-
4:52 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
हम लोगों के हाथ में पैसा रखना चाहते हैं, खासकर मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग। हम आयकर प्रक्रिया को आसान बनाना चाहते हैं: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
4:50 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
दिल्ली के लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि इस बजट से उनको कुछ मिलेगा लेकिन इस बजट से उनको निराशा हाथ लगी। एक दिशाहीन, निराशाजनक बजट पेश किया गया। ये एक जुमला बजट है: बजट पर आप नेता संजय सिंह
4:37 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
यह एक संतुलित बजट है, जो भारत को अगले पूरे दशक के लिए तैयार करेगा और साथ ही देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प पूरा होगा: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
4:33 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
मैं मानती हूं कि मेरा बजट भाषण लंबा था लेकिन अपने भाषण में मैंने युवाओं के लिए रोजगार की योजनाओं के बारे में बात की है: निर्मला सीतारमण
4:25 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
बजट से संबंधित जरूरी इंडिकेटर्स
4:19 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
इससे अगले साल राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद मिलेगी और विनिवेश में भी सुधार आएगा: निर्मला सीतारमण
4:19 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
कॉरपोरेट टैक्स में कटौती और नई कंपनियों को दिए जाने वाले लाभ के साथ-साथ जीएसटी संग्रह में सुधार से राजस्व सृजन में सुधार होगा: निर्मला सीतारमण
4:17 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
बजट के बाद धराशाई हुआ शेयर बाजार, 988 अंकों की गिरावट के साथ 39,735 पर बंद हुआ सेंसक्स
4:15 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
बजट के अहम बिंदू
4:07 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
हम लोगों के हाथ में पैसा रखना चाहते हैं, खासकर मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग, हम आयकर प्रक्रिया को आसान बनाना चाहते हैं: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
4:02 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
ये बहुत ही प्रगतिशील बजट है, देश के सामने जो चुनौतियां थी उन चुनौतियों को समझकर अगले दशक का एक प्रकार से रोड मैप इस बजट में दिया हुआ है: देवेंद्र फडणवीस
4:01 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
बजट में किन-किन बिंदुओं पर रहा विशेष ध्यान
3:56 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
निर्मला सीतारमण जी ने जो आज बजट पेश किया उसके लिए मैं उनको और पीएम मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं: पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस
3:47 PM
Feb 1, 2020
बजट 2022
बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर क्या कहा गया
3:40 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
इस बजट से भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मोदी सरकार का संकल्प आगे बढ़ेगा: गृह मंत्री अमित शाह
3:39 PM
Feb 1, 2020
बजट 2020
बजट में, मोदी सरकार ने टैक्स प्रणाली को तर्कसंगत बनाने, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने, बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने, निवेश को बढ़ावा देने और व्यापार में आसानी के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं: गृह मंत्री अमित शाह

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X