क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Union Budget 2020 के बाद लगेगा झटका, मोबाइल फोन समेत ये 50 आइटम होंगे महंगे, जानिए वजह

Budget के बाद लगेगा झटका,ये 50 आइटम होंगे महंगे, जानिए वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार अपना अगला बजट 1 फरवरी 2020 को पेश करने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने सरकार के खर्च का ब्यौरा रखेंगी। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले इस बजट से लोगों को कई उम्मीदें हैं। लोगों को उम्मीद है कि सरकार उन्हें बढ़ती महंगाई से राहत देगी। इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव होगा, लेकिन बजट के बाद आपको झटके की भी उम्मीदें हैं।

 Union Budget 2020: These 50 Items along with Mobile Handset will Costlier after Budget, Govt may Hike Import Duty

बजट के बाद महंगी होंगी ये चीजें!

आने वाले दिनों में मोबाइल हैंडसेट समेत कई जरूरी आइटम महंगे हो सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार घरेलू इंडस्ट्री को बूस्ट देने के लिए कम से कम 50 आइटम पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। अगर सरकार बजट में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला करती है तो फिर इन चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी तय है। इन आइटम्स में इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल गुड्स, केमिकल्स और हैंडीक्रॉफ्ट आइटम शामिल हैं।

सरकार उठा सकती है ये कदम

दरअसल सरकार चीन से करीब 5600 करोड़ डॉलर के होने वाले सस्ते आयात से घरेलू इंडस्ट्री को राहत देने के लिए यह कदम उठा सकती है। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री 1 फरवरी को सरकार इस बाबत घोषणा कर सकती है। इपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से 50 आइटम महंगे होंगे। मोबाइल फोन चार्जर, इंडस्ट्रियल केमिकल, लैंप, लकड़ी के फर्नीचर,कैंडल, आर्टिफिशयल ज्‍वैलरी और हैंडीक्राफ्ट के आइटम महंगे हो सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन की कीमतों में इजाफा हो सकता है। माना जा रहा है कि सरकार उन सभी प्रोडक्ट पर 5-10 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला कर लिया है। सरकार का मानना है कि इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से घरेलू उत्पादकों को कारोबार में बराबरी का अवसर मिलेगा। वहीं चीन से होने वाले सस्ते आयात पर अंकुश लगेगा, जिसका लाभ घरेलु उत्पादकों को मिलेगा।

7th Pay Commission:अगले 10 दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी, DA और मिनिमम सैलरी पर हो सकता है बड़ा ऐलान7th Pay Commission:अगले 10 दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी, DA और मिनिमम सैलरी पर हो सकता है बड़ा ऐलान

Comments
English summary
Union Budget 2020: These 50 Items along with Mobile Handset will Costlier after Budget, Govt may Hike Import Duty.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X