क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Union Budget 2019: सीतारमण के बजट में शामिल हुआ CM नीतीश कुमार का खास IDEA, कैसे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना पहला बजट पेश किया, उन्‍होंने भाषण की शुरुआत मंजूर हाशमी के शेर से की, यह शेर था- यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी ले कर चिराग जलता है', वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगभग दो घंटे 15 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा, वित्त मंत्री के भाषण में बिहार के सीएम नीतीश कुमार का असर नजर आया, अब आप सोचेंगे कि आज के बजट के बीच में नीतीश कुमार कहां से आ गए, तो आपको बता दें कि नीतीश कुमार नहीं बल्कि उनका आइडिया बीच में आ गया है।

सीतारमण के भाषण में नीतीश कुमार का आइडिया

सीतारमण के भाषण में नीतीश कुमार का आइडिया

और वो आइडिया है 'हर घर जल' देना , खास बात ये है कि बिहार की नीतीश सरकार 'हर घर जल' योजना पर पर पहले से ही काम कर रही है। बतातें चले कि नीतीश कुमार ने 2015 विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में 7 निश्चय किया था, उसमें से एक निश्चय'हर घर जल' देना भी था, बिहार में दिसंबर 2019 तक ही 'हर घर जल' पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। नीतीश कुमार की इस योजना की तारीफ यूनिसेफ ने भी की थी।

 'हर घर जल' देना

'हर घर जल' देना

मालूम हो कि आज बजट भाषण की समाप्ति के बाद पीएम मोदी ने भी 'हर घर जल' योजना का जिक्र किया और कहा कि यह बड़ी योजना है और इसे स्वच्छता अभियान जैसे बड़े स्तर पर पूरे देश में लागू किया जाएगा।

यह पढ़ें: सस्ते लोन से लेकर ओवरड्राफ्ट तक महिलाओं के लिए निर्मला दीदी ने किए बड़े ऐलान यह पढ़ें: सस्ते लोन से लेकर ओवरड्राफ्ट तक महिलाओं के लिए निर्मला दीदी ने किए बड़े ऐलान

क्या है 'हर घर जल' योजना

क्या है 'हर घर जल' योजना

केंद्र सरकार के इस महत्‍वाकांक्षी अभियान के तहत अगले पांच साल में देश के शहरों और गांवों के हर घर में नल का पानी पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के दौरान इस अभियान को शुरू करने की घोषणा की थी। इससे पहले सरकार हर घर में गैस चूल्‍हा पहुंचाने के लिए आयुष्‍मान योजना और शौचालय के लिए स्‍वच्‍छ भारत अभियान शुरू कर चुकी है।

'जल शक्ति अभियान'

'जल शक्ति अभियान'

'जल शक्ति अभियान' दो चरणों में लागू हुआ है। पहला चरण एक जुलाई से 15 सितंबर तक चल रहा है जबकि दूसरा चरण एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक होगा। इस दौरान पानी की कमी का सामना कर रहे देश के 255 जिलों के 1593 जिलों में जल संरक्षण और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए अभियान चलाया जाएगा।इसके तहत मनरेगा जैसी योजनाओं की राशि का इस्तेमाल कर परंपरागत तालाबों और जलाशयों का संरक्षण, भूजल रिचार्ज, वाटरशेड डवलपमेंट और वृक्षारोपण पर जोर दिया जाएगा।

यह पढ़ें: Budget 2019 Live Updates: 10 साल के विजन को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट- वित्तमंत्रीयह पढ़ें: Budget 2019 Live Updates: 10 साल के विजन को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट- वित्तमंत्री

Comments
English summary
Nirmala Sitharaman adopted 'Har Ghar Jal' Plan From Bihar CM Nitish Kumar's 7 nishchay , its really amazing, here is full details of 'Har Ghar Jal' Plan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X