क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निर्मला सीतारमण के आरोपों पर रघुराम राजन का जवाब- मेरा दो तिहाई कार्यकाल तो भाजपा सरकार में ही रहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने हाल ही में दिए गए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने निर्मला सीतारमण को याद दिलाया कि आरबीआई गवर्नर के रूप में उनके कार्यकाल का दो तिहाई हिस्सा भाजपा शासन में ही बीता है। इसके पहले, सीतारमण ने कहा था कि रघुराम राजन के कार्यकाल के समय सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंको को अपने सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ा था।

26 महीने का मेरा कार्यकाल बीजेपी शासन में रहा- रघुराम राजन

26 महीने का मेरा कार्यकाल बीजेपी शासन में रहा- रघुराम राजन

रघुराम राजन ने कहा कि उनके कार्यकाल में ही बैंकों में फंसे कर्ज (एनपीए) की समस्या से छुटकारा पाने के लिए काम शुरू किए गए थे लेकिन उनके आरबीआई गवर्नर रहते ये काम पूरा नहीं हो सका। राजन पांच सितंबर 2013 से सितंबर 2016 तक आरबीआई गवर्नर के पद पर रहे। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए देश को नई पीढ़ी के सुधारों की जरूरत है। 5 फीसदी जीडीपी के साथ ये कहा जा सकता है कि भारत आर्थिक नरमी में है।

ये भी पढ़ें: Gold Amnesty Scheme की खबरों को सरकार ने किया खारिज, कही ये बातये भी पढ़ें: Gold Amnesty Scheme की खबरों को सरकार ने किया खारिज, कही ये बात

बैंकों की स्थिति सुधारने के प्रयास तेज करने जरूरी- राजन

बैंकों की स्थिति सुधारने के प्रयास तेज करने जरूरी- राजन

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'पिछली कांग्रेस सरकार में मेरा कार्यकाल केवल 8 महीने से कुछ अधिक का था। वहीं, भाजपा सरकार के कार्यकाल में 26 महीने तक मैं अपने पद पर रहा।' उनसे निर्मला सीतारमण के न्यूयॉर्क में दिए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसी राजनीतिक बहस में नहीं पड़ना चाहते हैं। राजन ने कहा कि वास्तविकता यही है कि बैंकों की स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाए गए थे। ये काम अभी चल रहा है और इसे तेजी से पूरा करने की जरूरत है। बैंकों में पूंजी डाली जा चुकी है लेकिन ये काम गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र में भी करना है, जिसका काम ठप पड़ता जा रहा है।

निर्मला सीतारमण ने राजन को ठहराया था जिम्मेदार

निर्मला सीतारमण ने राजन को ठहराया था जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि अगर आप मजबूत आर्थिक वृद्धि चाहते हैं तो वित्तीय क्षेत्र में तेजी जरूरी है। इसके पहले, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को उनके सबसे बुरे दौर में पहुंचाने के लिए मनमोहन सिंह-रघुराम राजन की जोड़ी को जिम्मेदार ठहराया था। निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार सुनती है और फिर प्रतिक्रिया देती है। उन्होंने कहा था कि किस क्षेत्र में क्या परेशानी है ये बताने के लिए आज की सरकार को याद करना होगा कि पहले क्या गलत हुआ है।

Comments
English summary
two third of my tenure as rbi governor was under bjp, raghuram rajan reminds nirmala sitharaman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X